बरेली : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और पत्रकार संगठन उपजा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना ने घर-घर जाकर राष्ट्रीय ध्वज बांटा और देश प्रेम का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि पहले वे फूटा दरवाज़ा स्थित मशहूर शायर प्रो. वसीम बरेलवी और उनकी पत्नी नखत वसीम से मिले और उन्हें राष्ट्र ध्वज भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा देश और हमारा ध्वज सबसे प्यारा और महान है और देश से बड़ा कुछ भी नहीं। हमारी जिम्मेदारी इसकी रक्षा करना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार को राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर सम्मान स्वरूप एक पट्टा भी पहनाया। उन्होंने कहा देश हर क्षेत्र में मजबूत हो रहा है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। कीर्तिनगर निवासी बरेली कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एनएल शर्मा को भी राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। अंत में काशी वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां सृजन जनकल्याण समिति की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी वृद्धजनों को चादर, तौलिया और गर्म मोजे तथा खाने की चीजें बांटी। आश्रम के संचालक गोपाल अग्रवाल को भी राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। इस कार्य में निरुपमा अग्रवाल, विनय सागर, नीता कपूरचित्रा जौहरी और निर्भय सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…