Bareilly News

बरेली समाचार- चोर बताकर भीड़ ने युवक को पीटा, इलाज के लिए दिल्ली ले जाते समय तोड़ा दम

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात सौफुटा रोड पर भीड़ ने चोर बताकर एजाज नगर के रेहान और अशरफ खां छावनी के शाहरुख को बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया था। दिल्ली ले जाते समय रास्ते में रेहान ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया जिसमें मौत की वजह सिर में चोट लगना बताया गया है। पुलिस सुरक्षा के बीच उसके शव को घर पर पहुंचाया गया। 

मामला इज्जतनगर के बन्नूवाल नगर का है जहां लोगों ने दो लोगों को पकड़ लिया। पहले उनकी पब्लिक ने जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस ने भी उन पर हाथ साफ कर लिये। पिटाई से दोनों अधमरे हो गए। घर वालों ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया। मामले को निपटाने के लिए इंस्पेक्टर इज्जतनर ने अपनी जेब से इलाज को रुपये दिये। थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

बन्नूवाल कॉलोनी निवासी नन्दन सिंह मेहरा ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे एजाज नगर निवासी रेहान व हार्टमैन के छावनी अशरफ खां निवासी शाहरुख उनके गेट को तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। खटपट की आवाज सुनकर घर वाले जाग गए। मोहल्ले के लोग भी घर से बाहर निकल आए और आरोपियों पकड़ लिया। लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई लगा दी। रेहान को काफी चोट आई  जबकि शाहरुख को भी चोटें आई हैं। मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे वे लोग दोनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया। इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे में रात साढ़े 12 बजे की घटना पुलिस को दिखाई गई है। रात में आरोपियों को पकड़ने की जानकारी लोगों ने पीआरवी को भी नहीं दी।

मुकदमे के अनुसार पुलिस को नन्दन सिंह ने 10 बजे दोनों आरोपियों को सुपुर्द कर दिया था जबकि अस्पताल में रेहान की पत्नी के द्वारा उसे सवा 11 बजे भर्ती कराया गया है। यदि दोनों आरोपियों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था तो पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं कराया।

आरोपियों के परिवारी जनों का कहना है कि तड़के इज्जतनगर थाने से फोन आने पर वे लोग वहां पहुंचे। थाने में पुलिस ने रेहान और शाहरुख को चोर बताया। परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रेहान की पत्नी सबा ने बताया कि सुबह इज्जतनगर पुलिस ने उन्हें मारपीट के मामले की सूचना दी थी। साथ ही पता चला कि वह नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती है। सबा का आरोप है कि उसके पति को पुलिसकर्मियों ने ही पीटा है। वह रात भर वहीं थे। पुलिस अपने ऊपर से बात टाल रही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago