Bareilly News

बरेली समाचार- चोर बताकर भीड़ ने युवक को पीटा, इलाज के लिए दिल्ली ले जाते समय तोड़ा दम

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात सौफुटा रोड पर भीड़ ने चोर बताकर एजाज नगर के रेहान और अशरफ खां छावनी के शाहरुख को बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया था। दिल्ली ले जाते समय रास्ते में रेहान ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया जिसमें मौत की वजह सिर में चोट लगना बताया गया है। पुलिस सुरक्षा के बीच उसके शव को घर पर पहुंचाया गया। 

मामला इज्जतनगर के बन्नूवाल नगर का है जहां लोगों ने दो लोगों को पकड़ लिया। पहले उनकी पब्लिक ने जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस ने भी उन पर हाथ साफ कर लिये। पिटाई से दोनों अधमरे हो गए। घर वालों ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया। मामले को निपटाने के लिए इंस्पेक्टर इज्जतनर ने अपनी जेब से इलाज को रुपये दिये। थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

बन्नूवाल कॉलोनी निवासी नन्दन सिंह मेहरा ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे एजाज नगर निवासी रेहान व हार्टमैन के छावनी अशरफ खां निवासी शाहरुख उनके गेट को तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। खटपट की आवाज सुनकर घर वाले जाग गए। मोहल्ले के लोग भी घर से बाहर निकल आए और आरोपियों पकड़ लिया। लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई लगा दी। रेहान को काफी चोट आई  जबकि शाहरुख को भी चोटें आई हैं। मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे वे लोग दोनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया। इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे में रात साढ़े 12 बजे की घटना पुलिस को दिखाई गई है। रात में आरोपियों को पकड़ने की जानकारी लोगों ने पीआरवी को भी नहीं दी।

मुकदमे के अनुसार पुलिस को नन्दन सिंह ने 10 बजे दोनों आरोपियों को सुपुर्द कर दिया था जबकि अस्पताल में रेहान की पत्नी के द्वारा उसे सवा 11 बजे भर्ती कराया गया है। यदि दोनों आरोपियों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था तो पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं कराया।

आरोपियों के परिवारी जनों का कहना है कि तड़के इज्जतनगर थाने से फोन आने पर वे लोग वहां पहुंचे। थाने में पुलिस ने रेहान और शाहरुख को चोर बताया। परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रेहान की पत्नी सबा ने बताया कि सुबह इज्जतनगर पुलिस ने उन्हें मारपीट के मामले की सूचना दी थी। साथ ही पता चला कि वह नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती है। सबा का आरोप है कि उसके पति को पुलिसकर्मियों ने ही पीटा है। वह रात भर वहीं थे। पुलिस अपने ऊपर से बात टाल रही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago