बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की नवाबगंज तहसील अंतर्गत बरौर गांव में बदमाशों ने एक बड़े कारोबारी के घर को अपना निशाना बनाया। हथियारबंद बदमाश कारोबारी सहित उसके परिवार को बंधक बनाने के बाद लाखों की नकदी, सोने-चांदी के जेवर व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। कारोबारी के यहां डकैती की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया। दूसरी ओर आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
थाना नवाबगंज की कुंडरा चौकी अंतर्गत बरौर ग्राम निवासी जलीस अहमद का सरिया और सीमेंट का कारोबार है। सोमवार देर रात हथियारों से लैस बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। जबरन घर में घुस आए बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाने के बाद अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। कारोबारी की कनपटी पर हथियार रख कर चाभिय़ों का गुच्छा छीन लिया। इसके बाद इत्मीनान से घर की तलाशी ली और नकदी, जेवरात व अन्य कीमती समेटने के बाद धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद परिवार वालों ने शोर मचाया। इस पर आसपास के लोगों ने उनको बंधन मुक्त किया। जलीस अहमद ने मामले की जानकारी नवाबगंज थाने को दी तो हड़कंप मच गया। जलीस
अहमद के अनुसार बदमाशों की संख्या दस के करीब थी। पुलिस परिवार व आसपास के लोगों से पूछताछ कर डकैतों का सुराग लगाने का प्रास कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों से भी सुराग तलाशे जा रहे हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…