बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में बुधवार की शाम पुरानी दुकानें तोड़े जाने के दौरान तीन मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। मलबे के नीचे छह मजदूर भी दब गए। हालांकि अभी किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है। समाचार लिखे जाने तक बचान एवं राहत कार्य जारी था।
हादसे की जानकारी मिलते ही आनन-फानन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी को बुलाया गया है। तमाशबीनों को किसी तरह पीछे ढकेलने के बाद मलबे को हटाने के लिए दो जेसीबी और एक क्रेन लगाई गई। मलबे में दबे सभी लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां पुरानी दुकानों को तोड़ने का काम चल रहा था। इसी दौरान पड़ोस की तीन मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई।
मुख्य बाजार में हादसा
मुख्य बाजार में व्यापारी दीपक गोयल होलसेल व्यापारी है जिनकी किराने की दुकान है।दीपक गोयल की रोड के दूसरी तरफ बिल्डिंग निर्माण के लिए बेसमेंट की खुदाई हो रही थी तभी अचानक वहीं रहने वाले शिव अवतार गुप्ता की दो मंजिला इमारत गिर गईजिसमें बेसमेंट में खुदाई कर रहे कई लोग दब गए।शिव अवतार गुप्ता को बमुश्किल लोगों ने बाहर निकाला और एंबुलेंस से निजी अस्पताल बरेली के लिए भेज दिया।वहीं एक मिस्त्री को सही सलामत निकाला जा सका है। बाकी पुलिस अन्य मजदूरों को निकालने का प्रयास कर रही है। मौके पर पुलिस फोर्स दो जेसीबी एक हाइड्रा से दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है।स्वास्थ्य विभाग की 2 एंबुलेंस भी मौजूद है। ग्रामीण भी मलबा हटवाने में मदद कर रहे है।