– बरेली मंडल के सभी ग्राम प्रधानों का ऑनलाइन प्रशिक्षण संपन्न

– सतत विकास लक्ष्य 2030 के जीरो भुखमरी सहित 17 लक्ष्यों पर हुई चर्चा

बरेली। ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत विकास योजना में सामूहिक सहभागिता के साथ-साथ प्रधानों की पंचायत में भूमिका और दायित्वों की जानकारी दी गई। अलग-अलग दिन जिलेवार दिए गए इस एकदिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण में बरेली मंडल की 21 तहसीलों के 52 ब्लॉकों के नवनिर्वाचित 4029 प्रधान शामिल हुए।

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में अंतिम दिन बदायूं के 15 विकास खंडों के ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। इसका शुभारंभ उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा की। साथ ही ग्राम प्रधान की भूमिका और कर्तव्य आदि पर चर्चा की। प्रशिक्षण मंडलीय उपनिदेशक पंचायत कार्यालय से विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। इस दौरान दातागंज, समरेर, उसावां, म्याऊं, बिसौली, आसफपुर, वजीरगंज, इस्लामनगर, सहसवान,  अंबियापुर, जगत, सालारपुर, कादरचौक, दहगवां, उझानी विकास खंडों के कई केंद्रों पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया।

एनआईआरडी से मास्टर ट्रेनर अमित कुमार सिंह तोमर, जनक सिंह, जगदीश चंद्र पंत ने अपने-अपने विषय का प्रशिक्षण दिया। अमित कुमार सिंह तोमर ने कोविड-19 पर उपयुक्त व्यवहार पर चर्चा कर मास्क पहनने का तरीका बताया। साथ ही सतत् विकास लक्ष्य 2030 के 17 लक्ष्यों जैसे पूर्ण शिक्षा, जीरो भुखमरी आदि को प्राप्त करने के लिए ग्राम प्रधानों को चलचित्र के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। यूनिसेफ की विषय विशेषज्ञ पीयूष एंथोनी के वीडियो का भी प्रदर्शन हुआ। 

मास्टर ट्रेनर ने जीपीडीपी,  पंचायत राज व्यवस्था, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत बैठक के आयोजन की प्रक्रिया, ग्राम पंचायत समितियां और उनकी भूमिका, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, बाल संरक्षण, आपदा एकीकृत ग्राम पंचायत विकास योजना, विभागीय योजनाओं एवं राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तरीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित्त आयोग आदि कील जानकारी दी। साथ ही  स्वच्छ भारत मिशन सहित तकनीकी सत्र ई-ग्राम स्वराज आदि पर चर्चा कर पंचायत राज एवं यूनिसेफ के विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्मित वीडियो का प्रदर्शन कया गया। इस दौरान मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, लेखाकार मोहम्मद शोएब एवं नरेंद्र का विशेष सहयोग रहा। समापन करते हुए उपनिदेशक पंचायत ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए एनआईआरडीपीआर के मास्टर ट्रेनर, डीपीआरओ डॉक्टर सरनजीत कौर, बीडियो, एडीओ पंचायत सहित सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

error: Content is protected !!