Bareilly News

बरेली समाचार- कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में बताया- भाजपा से कैसे निपटें

बरेली। महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस की चुनावी रणनीति और चुनाव तैयारियों पर चर्चा करने के साथ ही पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। शिविर की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय शुक्ला ने की।

प्रातः 9 बजे शुरू हुए शिविर में शहर के सभी 80  वार्डों के अध्यक्ष और पूरी महानगर कांग्रेस कमेटी समेत 150 से अधिक कार्यकर्ता-पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण शिविर में पांच अलग-अलग सत्र हुए जिनको बाहर से आये हुए प्रशिक्षकों ने संबोधित किया और कांग्रेस की रणनीति एवं चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।

प्रशिक्षण  में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी शिरकत की। शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश और मार्गदर्शन में प्रदेश में सभी जगह प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रियंका गांधी चाहती हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं को हमारे गौरवशाली इतिहास और कांग्रेस के योगदान के विषय में अधिक से अधिक जानकारी देकर उसे आम लोगों तक पहुंचाया जाए, हमारा कार्यकर्ता भाजपा की झूठी और भ्रामक राजनीति के मुंहतोड़ जबाब दे सकें।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा भाजपा ने झूठ और जुमलों के बल पर सरकार बनाई है। कांग्रेस पार्टी ने प्रशिक्षण शिविरों में तमाम जानकारियों के साथ ही और भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने तथा जनता को भाजपा देशविरोधी नीतियों के बारे में अवगत कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन से कार्यकर्ताओ में जोश और ऊर्जा का संचार होगा और चुनाव में उतरने के गुर सीखने को मिलेंगे। पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि इन शिविरों से कार्यकर्ताओं को बहुतकुछ सीखने को मिलेगा।  

शिविर में पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, हाजी इस्लाम बब्बू, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, नवाब मुजाहिद खां, महेश पंडित, केके दीक्षित, योगेश जौहरी, कुलभूषण त्रिपाठी, विजय मौर्य, पारस शुक्ला, हर्षित दुबे, मोनू पांडे, प्रोफेसर अलाउद्दीन, डॉ चारु मेहरोत्रा, रमेश श्रीवास्तव,प्र भात गिरि, बिलाल कुरैशी, सरबत हुसैन, राजेश कुमार, रियाज अहमद, वीरेन्द्र रायजादा, कादिर खान, दिनेश कुमार, मोहम्मद नदीम, रुखशिद खान आशीष दुबे, आदर्श दुबे, शिवांश शर्मा, मोहम्मद अफजल, पुरषोत्तम सिंह,सुचित्रा सिंह, कुमकुम शर्मा, संगीता कौशल आदि उपस्थित रहे।

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

1 week ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago