बरेली। गली आर्य समाज मरचेंट एसोसिएशन के आवाह्न पर बड़ा बाजार में गली आर्य समाज स्थित सभी साड़ी व लेडीज सूट की दुकानें व्यापारियों ने आज से 3 अगस्त तक बन्द कर दी हैं। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान कोरोना महामारी को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से बंद किए गए हैं। कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर व्यापारी वर्ग भी अब खतरे को समझने लगा है।
बाजार बंद रखने का फैसला आज गली आर्य समाज मर्चेण्ट एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। बैठक में संरक्षक, अध्यक्ष और महामंत्री आफताब ने प्रस्ताव रखा तो सभी व्यापारियों ने समर्थन कर फैसले पर मुहर लगा दी। बता दें कि अभी तक व्यापारी पूरा बाजार खुलवाने पर जोर दे रहे थे। अब बाजार बंद रखने पर जोर दे रहे हैं। याद दिला दें कि पिछले दिनों बरेली में रोस्टर खत्म कराने को लेकर व्यापारी केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार से मिले थे और उनकी पहल पर बरेली में रोस्टर खत्म कर सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलने के आदेश जिला प्रशासन ने किये थे।