आंवला (बरेली)। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर 4 अप्रैल तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को देखने पहुंचीं उपजिलाधिकारी पारूल तरार वहां व्याप्त खामियों को देख भड़क गईं और खामियों को अतिशीघ्र ठीक कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए। उपजिलाधिकारी ने बुधवार को तहसील क्षेत्र के रामनगर, मझगवां और आलमपुर जाफराबाद का निरीक्षण किया।
एसडीएम को शिकायत मिली कि ब्लॉक कार्यालयों में अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने के नाम पर वसूली की जा रही है। ब्लॉक कार्यालयों पर मौजूद क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने नो-डयूज बनाने के कार्य में लगे कर्मचारियों की जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, उपजिलाधिकारी को शिकायत मिली थी चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवारों से नो-डयूज के नाम पर ब्लॉक कार्यालयों का स्टाफ 5-5 सौ रुपये की अवैध वसूली कर रहा है।
उपजिलाधिकारी तरार ने बाद में बरेली लाइव को बताया 4 अप्रैल तक चलने वाली नामांकन प्रकिया में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश सभी ब्लॉक कार्यालयों को दिए गए हैं।