बरेली। महफिलों में किए जाने वाले उत्पीड़न और अपमान से आहत युवक ने जहर खा लिया। समय पर अस्पताल पहुंचने के चलते उसकी जान बच गई। थाना किला पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
नूरी मस्जिद के पास कंघी टोला के रहने वाले शरफ जामिन रिजवी उर्फ सोनू के बताया कि वह मजलिसों में कार्यक्रम करता है। अली अब्बास उर्फ मन्नू, शाकिर जैदी उर्फ टोनी, जमीर रजा, रजमी नकबी, असद जैदी, रजा हैदर उर्फ शीलू, अली अब्बास उर्फ हानी व गुलरेज मुराबी महफिल में पहुंच कर उसके कार्यक्रम में व्यवधान डालते हैं। विरोध करने पर भरी महफिल में अपमानजनक व्यवहार करते हुए उसका उत्पीड़न करते हैं। मोहर्रम के दिन भी इन लोगों ने उसे इसी तरह परेशान किया और बरेली छोड़ने का दबाव बनाने लगे। इससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया।
किला पुलिस ने इस मामले में अली अब्बास उर्फ मन्नू, शाकिर जैदी उर्फ टोनी, जमीर रजा, रजमी नकबी, असद जैदी, रजा हैदर उर्फ शीलू, अली अब्बास उर्फ हानी व गुलरेज मुराबी के खिलाफ किला एफआईआर दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर किला राजकुमार तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।