बरेली। “विद्यालयों में बच्चों को किताबी ज्ञान तो दिया जा रहा है लेकिन 21वीं सदी के इस आधुनिक युग में सेवा भाव और संस्कार पिछड़ते जा रहे हैं। इसलिए अब विद्यालयों के साथ-साथ अभिभावकों का भी यह दायित्व है कि वे शिक्षा और संस्कार दोनों के लिए प्रयास करें।”

राजकीय इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के सात दिवसीय शिविर में जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

आज रविवार को शिविर का अंतिम दिन था। समापन से पूर्व सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर भोजन बनाना सीखा जिससे किसी भी आपदा के समय छात्र अपना और अपने परिवेश में रहने वाले लोगों की मदद कर सकें।

इस दौरान डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने विभिन्न विद्यालयों में चल रहे रासेयो कार्यक्रम के तहत मिलने वाली शिक्षा के बारे में स्वयंसेवकों को बताया और समाज के ऐसे व्यक्तियों से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जो अपने-अपने क्षेत्र में सीमित संसाधनों के बावजूद शिखर पर पहुंचने में सफल रहे हैं ।

शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवकों का विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने एवं सहभागिता के आधार पर आकलन करने के साथ ही उन्हें पुरस्कृत किया गया।

शिविर के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश चंद्र सक्सेना, प्रधानाचार्य शिवलेश चंद पांडेय एवं राजकीय इंटर कॉलेज बरेली की एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नमिता त्रिपाठी के नेतृत्व में अंकित, लक्ष्य कुमार, अमन, कमल,  आलम, दिवेश, अमन, अरुण, लक्की सहित सभी 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!