Bareilly News

बरेली समाचार- बीस साल का इंतजार खत्म, खलीलपुर रोड का हॉटमिक्स से पुनर्निर्माण

बरेलीः कहते हैं न कि घूरे के दिन भी बदलते हैं, तो अपने शहर में भी नये साल में बहुत कुछ बदल गया। न केवल 30 साल से बाकरगंज के लोगों के लिए मुसीबत बने हुए डलाव (कूड़े का ढेर) का निस्तारण शुरू हो गया, बल्कि करीब 20 साल से उपेक्षा का दंश झेल रही सीबी गंज की खलीलपुर रोड का पुनर्निर्माण भी शुरू हो गया है। लगातार दूसरे दिन इस सड़क पर रोलर चला और आसपास रहने वाले करीब 10 हजार  लोगों के चेहरे पर राहत भरी मुस्कान थिरकती दिखी।

पिछले करीब पांच साल से खलीलपुर रोड की हालत कुछ ज्यादा ही खराब थी। नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं की वजह से परेशान लोगों ने मजबूरन स्वयं ही जगह-जगह मलबा डालकर गड्ढे पाटने शुरू कर दिए, फिर भी परेशानी तो  थी ही क्योंकि गड्ढे भले ही भर गये हों पर सड़क की सतह एकसार नहीं पायी थी।

करीब एक साल पहले स्थानीय पार्षद उषा उपाध्याय के प्रयास से इस सड़क के पुनर्निर्माण की फाइल आगे बढी पर फिर फाइलों के ढेर के बीच डंप हो गयी। लोगों ने दबाव बनाया तो पार्षद के प्रतिनिधि अंकित उपाध्याय ने प्रयास शुरू किए पर फाइल कुछ आगे सरक कर फिर दब गयी। करीब एक महीने पहले गड्ढा मुक्त अभियान के तहत इस सड़क की मरम्मत के प्रस्ताव को मेयर डॉ उमेश गौतम ने मंजूर दे दी। अगले ही दिन ठेकेदार का अमला हॉटमिक्स से मरम्मत करने पहुंच गया लेकिन कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के चलते ऐसा गदर काटा कि लेबर भाग खड़ी हुई।

इससे परेशान लोगों ने फिर पार्षद उषा उपाध्याय के यहां गुहार लगायी। इस पर उनके प्रतिनिधि के प्रयास के चलते एक साल से दबी पड़ी फाइल फिर बाहर निकाली गयी। फिलहाल मुख्य सड़क के लगभग 500 मीटर लम्बे हिस्से पर हॉट मिक्स का काम चल रहा है। इस दौरान पार्षद उषा उपाधयाय ने न केवल स्वयं कार्य का निरीक्षण किया बल्कि उनके प्रतिनिधि अंकित उपाध्याय पूरे समय मौके पर डटे रहे।

उषा उपाध्याय ने बताया कि खलीलपुर रोड का गोपाल डेयरी वालों के मकान से आगे का हिस्सा काफी तंग है। यहां पर कई जगह रोलर चल पाना मुश्किल है। इसके मद्देनजर इस बचे हुए हिस्से को आरसीसी से बनवाने की मांग लोगों ने की है। इस कार्य को कराने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

अंकित उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में ज्यादातर स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लग गयी है, बचे हुए स्थानों को रात में रोशन करने का कार्य भी जल्द ही हो जायेगा।.

 “देश में डबल इंजन की सरकार और माननीय महापौर डॉ उमेश गौतम के सहयोग से खलीलीपुर रोड को हॉटमिक्स से बनाने का कार्य संभव हो पाया है।

-उषा उपाध्याय, पार्षद, खलीलपुर वार्ड।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago