बरेली। शिव पार्वती मंदिर, इज्जतनगर में मां दुर्गा महायज्ञ एवं महामंत्र का अखंड जाप आगामी 12 फरवरी से 21 फरवरी तक होगा।शिव पार्वती मंदिर धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट की बसंत विहार कॉलोनी, इज्जतनगर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई।
कमलेश गंगवार ने बताया कि बाहर से आने वाले भक्तों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की जाएगी। महायज्ञ एवं जाप के दौरान प्रतिदिन 108 कन्याओं का पूजन एवं कन्या भोज भी होगा। इस आयोजन के निमंत्रण सार्वजनिक तौर पर देने से पूर्व मां दुर्गा की सभी सिद्ध पीठों को निमंत्रण दिया गया है।
इस अवसर पर मोहन स्वरूप पटेल, चेतराम फौजी, सर्वेश गंगवार, नीरज गुप्ता, उदय सिंह, कलाकार वेलफेयर सोसायटी के अमरीश कठेरिया, जितेन्द्र मिश्रा, सचिन पाठक, कौशिक टंडन, विवेक स्माइली, प्रिया पुजारिन आदि उपस्थित रहे।