बरेली। राष्ट्र के प्रति गौरव बोध के अभाव और राष्ट्रीय प्रतीकों/चिन्हों को लेकर लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय, हरुनगला द्वितीय में गांधी जयंती के अवसर पर उल्टा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) फहरा दिया गया। हद तो यह हो गई कि ध्वज फहराने के बाद वहां कार्यक्रम भी हुए पर स्टाफ के किसी सदस्य का ध्यान इस गंभीर लापरवाही की ओर नहीं गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर शिक्षा अधिकारी ने स्टाफ के पांचों लोगों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
यह बड़ी लापरवाही एक जागरूक व्यक्ति की वजह से पकड़ में आयी जिसने उलटा फहराये गए तिरंगे का फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। कुछ ही देर में यह फोटो वायरल हो गया और बात अधिकारियों तक पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में पता तला कि राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय विद्यालय में दो शिक्षक और तीन अनुदेशक मौजूद थे। नगर शिक्षा अधिकारी देवेश राय ने इन पांचों लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में ध्वजारोहण के समय और उसे उतारते समंय के नियम बताते हुए उनका पालन करने को कहा गया था। इसके बाद भी गड़बड़ी होना गंभीर मामला है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…