बरेली। किसान एकता संघ,उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन, उत्तर प्रदेश किसान सभा,सीटू,विकल्प,कर्मचारी कल्याण समिति और पछास की सोमवार को उपजा प्रेस क्लब में हुई संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी भारत बंद का समर्थन किया गया। इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा का गठन किया गया। बरेली के व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों आदि से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की गई है।
सभी संगठनों ने तीनों कृषि बिलों को रद्द करने की मांग की है। इस अवसर पर किसान एकता संघ के मंडल प्रभारी डॉ रवि नागर ने कहा कि ये तीनों कृषि बिल न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए विनाशकारी हैं। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव राजीव शांत ने कहा कि इन तीनों कृषि बिलों से सरकार ने मजदूर, किसान, खेत मजदूर पर निशाना साधा है। कर्मचारी कल्याण परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने इन तीनों बिलों को देश के लिए कलंक बताया।
विकल्प के अध्यक्ष राज नारायण गुप्ता ने कहा कि हमे इस आंदोलन के समर्थन में गांधीवादी रास्ता अपनाना चाहिए। पछास के कमलेश ने कहा कि देश के 80 प्रतिशत छात्र-छात्राएं किसानों परिवारों से हैं। हम किसान विरोधी कानून के विरोध में हैं। सांस्कृतिक मंच के कंचन लाल ने कहा की ये तीनों कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे। इसलिए सरकार को इन्हें तत्काल वापस ले लेना चाहिए। बैठक के पश्चात किसान एकता संघ के मंडल प्रभारी डॉ रवि नागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी संगठनों में संयुक्त किसान मोर्चा का गठन किया गया, जिसके तत्वाधान में कल मंगलवार को दामोदर स्वरूप पार्क में प्रातः 11:00 इकट्ठे होंगे और किसान हित में भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी संस्थान मालिकों,व्यापारी संगठनों एवं आम नागरिकों से समर्थन मांगेंगे। इसी परिपेक्ष में हमने व्यापारी संगठनों से भी समर्थन मांगा
बैठक में किसान एकता संघ के मंडल सचिव चौधरी जगपाल सिंह यादव, जिला अध्यक्ष इरशाद अली, युवा के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा,इंकलाब मजदूर केंद्र के मोहित, मुकेश गुर्जर,गिरीश गोस्वामी, सांस्कृतिक मंच के कंचन लाल आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…