बरेली। किसान एकता संघ,उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन, उत्तर प्रदेश किसान सभा,सीटू,विकल्प,कर्मचारी कल्याण समिति और पछास की सोमवार को उपजा प्रेस क्लब में हुई संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी भारत बंद का समर्थन किया गया। इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा का गठन किया गया। बरेली के व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों आदि से भारत बंद को सफल बनाने की अपील की गई है।
सभी संगठनों ने तीनों कृषि बिलों को रद्द करने की मांग की है। इस अवसर पर किसान एकता संघ के मंडल प्रभारी डॉ रवि नागर ने कहा कि ये तीनों कृषि बिल न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए विनाशकारी हैं। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव राजीव शांत ने कहा कि इन तीनों कृषि बिलों से सरकार ने मजदूर, किसान, खेत मजदूर पर निशाना साधा है। कर्मचारी कल्याण परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने इन तीनों बिलों को देश के लिए कलंक बताया।
विकल्प के अध्यक्ष राज नारायण गुप्ता ने कहा कि हमे इस आंदोलन के समर्थन में गांधीवादी रास्ता अपनाना चाहिए। पछास के कमलेश ने कहा कि देश के 80 प्रतिशत छात्र-छात्राएं किसानों परिवारों से हैं। हम किसान विरोधी कानून के विरोध में हैं। सांस्कृतिक मंच के कंचन लाल ने कहा की ये तीनों कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे। इसलिए सरकार को इन्हें तत्काल वापस ले लेना चाहिए। बैठक के पश्चात किसान एकता संघ के मंडल प्रभारी डॉ रवि नागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी संगठनों में संयुक्त किसान मोर्चा का गठन किया गया, जिसके तत्वाधान में कल मंगलवार को दामोदर स्वरूप पार्क में प्रातः 11:00 इकट्ठे होंगे और किसान हित में भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी संस्थान मालिकों,व्यापारी संगठनों एवं आम नागरिकों से समर्थन मांगेंगे। इसी परिपेक्ष में हमने व्यापारी संगठनों से भी समर्थन मांगा
बैठक में किसान एकता संघ के मंडल सचिव चौधरी जगपाल सिंह यादव, जिला अध्यक्ष इरशाद अली, युवा के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा,इंकलाब मजदूर केंद्र के मोहित, मुकेश गुर्जर,गिरीश गोस्वामी, सांस्कृतिक मंच के कंचन लाल आदि उपस्थित रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…