बरेली। केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों का उत्थान भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसी कारण प्रदेश के परिषदीय स्कूलों की सूरत और पठन-पाठन में अकल्पनीय सुधार हो रहा है।

संतोष गंगवार रविवार को अर्बन कोआपरेटिव बैंक के सभागार में आयोजित मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति के वार्षिक अधिवेशन, सम्मान व नववर्ष समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगवार व समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।

जगदीश चन्द्र सक्सेना की मांग पर गंगवार ने कहा कि समिति के प्रस्ताव पर वे प्राइवेट स्कूलों के विकास के लिए वचनबद्ध हैं। प्राइमरी स्कूल कबसे खुलेंगे? इस सवाल पर शगंगवार ने प्रधानमंत्री के कथन “जान है तो जहान है” का उल्लेख करते हुए कहा कि कोरोना महामारी पर सरकार सतत् निगाह रखे हुए है और स्कूल कब से खुलेंगे इस पर वे कोई टीप्पणीं नहीं कर सकते।

समिति के संरक्षक जेसी पालीवाल व भूपेंद्र नाथ वर्मा ने सन् 1080 से आजतक समिति के क्रियाकलापों पर प्रकाश ड़ाला। महामन्त्री पंकज सक्सेना व मन्त्री राजीव यादव ने समिति की भावी योजनाओं पर प्रकाश ड़ाला। पदाधिकारियों डा० क़दीर अहमद, सुरेश यादव, सर्वेश पाठक, अवनीन्द्र स्नातक, रिकेंश सौरखिया, अभय भटनागर, संजय पौल, मोनिका चौपड़ा आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

प्रदेशाध्यक्ष सक्सेना ने विजय बहादुर सक्सेना को महानगर अध्यक्ष घोषित किया जबकि संतोष गंगवार ने बरेली जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्षों सहित नव मनोनीत महानगर अध्यक्ष को माल्यार्पण व शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। अन्त में नववर्ष के स्वागत में स्कूल संचालकों नें गीत, गजल व कविताएं प्रस्तुत कीं।

खराब मौसम के रहते हुए भी खचाखच भरे सभागार में उपस्थित स्कूल संचालकों का समारोह के संयोजक पंकज सक्सेना, अवनीन्द्र स्नातक व संजय पॉल ने अभिनन्दन किया। मंच संचालन मन्त्री रामकृष्ण शुक्ला ने किया।

error: Content is protected !!