बरेली। नगर निगम और स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में कराए जा रहे कार्यों का उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बुधवार को शिलान्यास-लोकार्पण किया। उन्होंने कुल 218 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया।

टंडन मंगलवार को शहर पहुंचे थे। उन्होंने कहा है कि जल्द ही कुतुबखाना और सुभाष नगर में फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। उनका कहना था कि कुतुबखाना फ्लाईओवर को लेकर जो भी तकनीकी खामियां हैं उन्हें दूर करने के साथ ही वहां फ्लाईओवर का ही निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए फ्लाईओवर का डिजायन तैयार हो रहा है। इसकी स्वीकृति मिलने के साथ ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है। उन्होंने यहां अंडरपास के निर्माण की संभावनाओं से इन्कार कर दिया। 

नगर निगम के इन कामों का शिलान्यास

– सथरापुर प्रोसेसिंग प्लांट के लिए कनेक्टिंग रोड करीब 930 मीटर लंबी – 2.13 करोड़ रुपये

– 15वें वित्त आयोग योजना के तहत परसाखेड़ा में मिनी नलकूप का निर्माण – 25 लाख रुपये

– कुदेशिया फाटक पर मिनी नलकूप का निर्माण – 25 लाख रुपये रुपये

– शांति विहार, बदायूं रोड पर मिनी नलकूप का निर्माण – 25 लाख

– किला छावनी में मिनी नलकूप का निर्माण – 25 लाख रुपये

– बानखाना में मिनी नलकूप का निर्माण कार्य – 25 लाख रुपये

 – बेनीपुर चौधरी में मिनी नलकूप का निर्माण – 25 लाख रुपये

– जुबली पार्क में टंकी के लिए नलकूप का निर्माण – 55 लाख रुपये

– छोटी बिहार में नलकूप का निर्माण – 55 लाख रुपये

– ईंट पजाया चौराहे से डेलापीर तक सड़क चौड़ीकरण के लिए लाइन शिफ्टिंग – 3.55 करोड़ रुपये

स्मार्ट सिटी के इन कामों का शिलान्यास

– एबीडी क्षेत्र में 11.21 किमी आंतरिक सड़कों का निर्माण – 17.11 करोड़ रुपये

– 2.20 किमी स्मार्ट रोड व चौराहों सहित 5.62 किमी सड़क सुधार – 61.51 करोड़ रुपये

 – पांच हैवी टिपर की ओपनिंग सेरेमनी – 1.77 करोड़ रुपये

इन कार्यों का  लोकार्पण 

– शील चौराहा से सलेक्शन प्वाइंट तक सड़क चौड़ीकरण – 4.46 करोड़ रुपये

 -बीसलपुर चौराहे से चौकी होते हुए गणपति स्वीट्स तक सड़क एवं नाली निर्माण – 1.23 करोड़ रुपये

– कायाकल्प योजना के तहत 66 प्राथमिक विद्यालयों में सुधार कार्य – 5.53 करोड़ रुपये

-श्माशान घाट रोठा में बाउंड्रीवाल-मूत्रालय का निर्माण एवं रंगाई-पुताई का काम – 37.20 लाख रुपये

– श्मशान घाट नवदिया में बाउंड्रीवॉल-मूत्रालय का निर्माण एवं रंगाई-पुताई कार्य – 41.08 लाख रुपये

 – बरेली पेयजल पुनर्गठन योजना – 78 करोड़ रुपये

– 14वें वित्त आयोग योजना के तहत जीआइसी में नलकूप निर्माण – 45 लाख रुपये

– वीरभट्टी में नलकूप का निर्माण कार्य – 55 लाख रुपये

– लाजपतनगर में नलकूप का निर्माण कार्य – 55 लाख रुपये

error: Content is protected !!