बरेली। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर बरेली फोटोग्राफर एशोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश छायाकार रत्न 2020 सम्मान से अलंकृत वरिष्ठ फोटोग्राफर वीरेंद्र सक्सेना को सम्मानित किया गया। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह आयोजन सीमित संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में सादगी से हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों को माक्स और सेनिटाइजर का वितरण किये जाने के साथ हुआ। इस अवसर पर एशोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद आनंद ने विगत एक साल में एशोसिएशन द्वारा किए गए जनहित के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2019 में दो दिवसीय वर्कशाप का सफल आयोजन किया गया। कोरोना काल मे गरीब लोगों को राशन का वितरण करने के साथ ही 250 से अधिक कोरोना योद्धाओं को सममानित किया गया। पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया। संगठन की भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि निर्धन कन्याओं को एक साल की स्कूल फीस व किताबों का वितरण जल्द किया जाएगा। मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ छायाकार वीरेंद्र सक्सेना को बरेली फोटोग्राफर एशोसिएशन की ओर से शॉल, घड़ी, स्मृति चिन्ह आदि उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। वीरेंद्र सक्सेना वर्ष 1968 से बरेली में अलंकार स्टूडियो के जरिये फोटोग्राफी को नई दिशा दे रहे हैं।
इस अवसर पर अरविंद आनंद, रमाकांत शुक्ला, मुकेश सक्सेना, राजकिशोर मिश्रा, जाकिर खान, सुनील रंजन, प्रमोद कुमार, अवध किशोर, शैलेंद्र सक्सेना, मोहम्मद शमी, चंद्रपाल सिंह, उवैश उद्दीन, गोविंद तनेजा आदि उपस्थित थे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…