फरीदपुर (बरेली)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल फरीदपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया फ्यूचर इंस्टिट्यूट में हुआ।

नगर अध्यक्ष अमरीश अग्रवाल, महामंत्री महावीर जयसवाल,कोषाध्यक्ष अनुज पांडे, नगर संयोजक बीएन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशव, धर्मवीर, उपाध्यक्ष रमेश, सुबोध जबकि तहसील कार्यकारिणी में तहसील अध्यक्ष राजीव मिश्रा, महामंत्री अनुज व कोषाध्यक्ष डब्लू भारद्वाज ने शपथ ली।

महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सुभाषिनी जयसवाल,महामंत्री पायल कौर कोषाध्यक्ष सीमा, दिव्य, स्नेह लता के साथ ही युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ब्रह्मा शंकर गुप्ता, नगर महामंत्री अतीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवम गुप्ता, मीडिया प्रभारी आदित्य गुप्ता, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, निशांत सिंह आदि पदाधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर राजेंद्र गुप्ता ने कहा फरीदपुर के व्यापारी एकता की मिसाल हैं। एकता की वजह से व्यापारियों की कई परेशानियां हल हो जाती हैं।

शपथ समारोह से पहले हुए रोड शो का कई जगह स्वागत किया गया। इसके बाद व्यापारी फ्यूचर कॉलेज स्थित सभागार में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।

कार्यक्रम में आंवला सांसद की बेटी श्रुति कश्यप विधायक के भाई डॉक्टर श्रीपाल, बद्री विशाल अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल राव, महेश अग्रवाल, फ्यूचर इंस्टिट्यूट के मुकेश गुप्ता व आलोक अग्रहरि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!