फरीदपुर (बरेली)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 18 फरवरी को फ्यूचर कॉलेज में होगा जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप व विधायक फरीदपुर डॉ श्याम बिहारी लाल होंगे। विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी होंगे।
व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी ने बताया कि शाम 6 बजे कस्बे में मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। इसके बाद फ्यूचर कॉलेज के ऑडिटोरियम में सायं 6:30 बजे से शपथ ग्रहण समारोह होगा।