बरेली समाचार- लव जेहाद को लेकर थाने में तोड़फोड़, पुलि‍स से भिड़े विहिप कार्यकर्ता

बरेली। लव जेहाद के एक मामले को लेकर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ता भड़क गए और किला थाने में जमकर हंगामा करने के बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उनसे भिड़ गए।  दरअसल, बीते 17 अक्‍टूबर को किला थाना क्षेत्र के पंजाबपुरा इलाके से एक छात्रा 8 लाख रुपये की नकदी और आभूषणों के साथ संदि‍ग्‍ध हालात में लापता गई थी। इस मामले में उसके परिवारीजनों ने दूसरे समुदाय के एक युवक पर आरोप लगाए

दरअसल, छात्रा के प्रेम विवाह करने के बाद उसका एक वीडियो वायरल हुआ। इसकी खबर लगते ही विहिप कार्यकर्ताओं ने किला थाने का घेराव कर दिया। विहिप कार्यकर्ताओं ने यहां चौकी इंचार्ज बर्खास्त करो, लव जिहाद बंद करो के नारे लगाने शुरू कर दिए। उनका आरोप था कि छात्रा के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन वह उसे ढूंढ नहीं सकी। पुलिसकर्मियों ने विहिप कार्यकर्ताओं को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते उन्होंने थाने में तोड़फोड़ शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक विहिप कार्यकर्ताओं ने बवाल किया। थाने में रखी कुर्सियों भी तोड़ दीं। थाने में तोड़फोड़ कर रहे कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोका तो उनकी पुलिसकर्मियों से भी झड़प हुई।

गौरतलब है कि छात्रा के परिवार वाले कह रहे हैं कि वह नाबालिग है। पिता का कहना है उनकी बेटी 17 वर्ष की है। लेकिन, स्वयं छात्र ने एक वीडि‍यो वायरल कर अपने बालि‍ग होने की बात कही है। इस वीडियो में उसने कहा है कि उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ शादी की है। इसमें प्रेमी या उसके घर वालों की कोई गलती नहीं है। वीडियो में उसने एसएसपी बरेली के नाम भी संदेश भेजा है। उसने कहा है कि उसके प्रेमी के घर वालों को छुड़वा दिया जाए। वह बालिग है और उसने मर्जी से शादी की है इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। 

पुलिस अधीक्षक नगर का कहना है कि छात्रा और आरोपि‍त की तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं। दोनों के मिलने के बाद उन्हें अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये है मामला 

बरेली कॉलेज की स्नातक की एक छात्रा बीते शनिवार को कोचिंग जाने के दौरान संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिवारीजनों का कहना है कि लड़की के गायब होने के साथ ही घर में रखी लाखों की नकदी और जेवर भी गायब हैं। उन्होंने दूसरे समुदाय के एक युवक पर छात्रा को रुपयों के लिए गायब करने का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या की आशंका जताई है। परिवार वालों के अनुसार, छात्रा दिमागी रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। विहिप इस मामले को लव जेहाद से जोड़कर देख रही है। छात्रा को जल्द से जल्द बरामद करने व आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उसके कार्यकर्ता किला थाने पहुंचे थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

गीत-संगीत संध्या में गायकों ने बिखेरे रंग, सम्मानित हुए सुरेन्द्र बीनू सिन्हा

Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…

5 hours ago

सुरेश शर्माजी ने रोहिलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर किया था आंदोलन: साकेत

Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…

5 hours ago

बी.सी.सी.आई. घरेलू क्रिकेट कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच का उद्घाटन समारोह कल

Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…

6 hours ago

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago