बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शेरगढ़़ में बुधवार की रात जमीन के विवाद में ग्रामीण की कुल्हाड़ी और तलवार से हमला करके हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब ग्रामीण गांव में ही एक दावत में खाना खाकर अपने घर जा रहा था। पुलिस ने उसके भतीजे की तहरीर पर गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी और उनके परिवार के सदस्य फरार हैं। गांव में तनाव है। पीएसी तैनात कर दी गई है।
शेरगढ़ निवासी सुरेंद्र पाल और उसके तीन भाइयों के परिवार का गांव के ही कुछ लोगों के साथ 12 बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। बुधवार को गांव में एक दावत थी जिसमें सुरेंद्र पाल के परिवार का भी निमंत्रण था। सुरेंद्र खाना खाकर वहां से अकेले ही घर के लिए चल पड़ा। रास्ते में घात लगाए बैठे 6 लोगों ने लाठी-डंडों, तलवार, कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। घातक प्रहारों के चलते सुरेंद्र लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और दावत में शामिल लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता देख हमलावर भाग निकले। ग्रामीण और परिवार वाले गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र को शेरगढ़ सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
शेरगढ़ पुलिस ने सुरेंद्र के भतीजे जसपाल की तहरीर पर गांव के ही सुखदेव, रवि, वेदप्रकाश, संजीव, धर्मेंद्र और द्वारकी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में दबिश दी पर तब तक वे परिवार समेत फरार हो चुके थे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…