बरेली। उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों में ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न होने का मामला एक बार फिर गर्मा गया है। इस बार इसे लेकर आवाज उठाई है जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने। संघ ने इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र भी भेजा है जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग पर केंद्र और राज्य सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन न किए जाने का आरोप लगाया गया है।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा की ओर से भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि अनलॉक-1 से आज तक जो भी गाइडलाइन आ रही हैं उनका बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण वाले विद्यालयों में लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय बंद होने के आदेश के बाद भी शिक्षकों को भी विद्यालयों में बुला रहे हैं। इसके चलते अभी तक सैकड़ों शिक्षक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और कई की मृत्यु भी हुई है। मृत्यु की दशा में संबंधित शिक्षक के परिवार को बीमित धनराशि भी नहीं दी जा रही है। पत्र में यह भी कहा गया है कि 30 अगस्त 20202 को जारी गाइडलाइन में भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके बाद भी बरेली में सभी विद्यालयों में शिक्षकों को बुलाया जा रहा है।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने भी इस मामले को जोर-शोर से उठाया है। उन्होंने कहा है कि शासन की गाइडलाइन और बेसिक शिक्षा विभाग से प्राप्त मौखिक निर्देश में बड़ा अंतर लग रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालयों को खोलने अथवा बंद रखने के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी करें।