बरेली। जमुना प्रसाद मेमोरियल कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में संस्थान के 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी समाज की कुरीतियों पर अपनी प्रस्तुति दी। स्वयंसेवकों ने 7 दिन के कालखंड के अनुभव भी साझा किए। शिविर में आयोजित कार्यक्रम-प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।

शिविर में 7 दिन के दौरान आयोजित निबंध, स्लोगन, वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओँ के परिणाम भी घोषित किए गए। विजयी प्रतिभागियों को संस्थान के चेयरमैन श्याम लाल कनौजिया, वाइस चेयरमैन योगेश पटेल ब्लॉक प्रमुख भोजीपुरा, एमडी जेपीएम ग्रुप आर्किटेक्ट वैभव पटेल व निदेशक डॉ मनोज कांडपाल ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।  

विशेष अतिथि वैभव पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर विद्यार्थियों को समाज से जोड़कर समाज के प्रति उनके दायित्वों का बोध कराता है। डॉ मनोज कांडपाल ने एनएसएस शिविर की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम अधिकारी हरीश गंगवार ने शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। श्रेष्ठ स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका का पुरस्कार जयपाल सिंह, संगीता, आरव, अनुज कुमार, अनीशा प्रजापति और नेहा गंगवार को दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अंकुर टंडन और डॉ वंदना शर्मा ने किया।

 
error: Content is protected !!