आंवला (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला तहसील के मनोना गांव में मंगलवार की रात एक विवाहित युवती ने गले पर दुपट्टे का फंदा डाल कर अत्महत्या कर ली।
गांव के लोगों ने बताया कि तबस्सुम का पति शाकिर और उसका भाई मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। शाकिर और तबस्सुम का निकाह करीब 17 महीने पहले हुआ था। दंपति की 1 माह की बेटी है। मंगलवार की रात जब बच्ची दूध पीने के लिए रोने लगी तो परिवार वालों की नींद टूटी। उन्होंने तबस्समु को आवाज लगाई पर कोई जवाब नहीं मिला। इस पर घरवालों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो तबस्सुम गले में फंदा लगाकर लटकी हुई थी। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घर वालों ने बताया कि शाकिर अलीगढ़ गया हुआ है।