बरेली। विश्व एड्स दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) इकाई के तत्वावधान में छात्राओं ने जन-जागरूकता के लिए ऑनलाइन पोस्टर तैयार किए। इस अवसर पर बताया गया कि एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी (एड्स) का संक्रमण किसी भी उम्र में प्रभावित कर सकता हैl
ऐमन गुलनार ख़ान, करिश्मा राठौर, शिवानी गुप्ता अर्शनूर खान, रेशम ,फरीन सैफी, प्रिया कटारिया, अंजली वर्मा, भूमिका गौतम, श्रद्धा, दिव्या गंगवार, अनीता साहू, पूनम वर्मा, खुशी, प्रियंका मौर्य, सलोनी, कोमल आदि ने एड्स जागरूकता से संबंधित पोस्टर बनाए जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता हेतु विभिन्न ग्रुप्स में डाला गया। कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत ने व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से छात्राओं को एड्स से संबंधित जानकारी दी।
इस दौरान छात्राओ को कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रति भी जागरूक किया गया। उन्हें बताया कि अभी कोविड-19 समाप्त नहीं हुआ है इसीलिए मास्क पहनना और शारीरिक/सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करना चाहिए। स्वच्छता का विशेष ध्यान ध्यान रखते हुए अपने हाथों को 40 सेकंड तक दिन में कम से कम चार-पांच बार धोना चाहिए।