नवाबगंज (बरेली)। तहसील से घर लौट रहे युवक की हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। उसका शव गांव के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के धर्म प्रकाश का बेटा केशव राम (28) नवाबगंज तहसील में निजी कर्मचारी के तौर पर काम करता था। सोमवार की शाम वह तहसील का काम निबटाने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर के लिए रवाना हुआ। इसी बीच अज्ञात लोगों ने रास्ते में रोक चाकुओं से गोद उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। केशव राम देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवारीजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। उसकी गर्दन और सीने पर चाकुओं के निशान थे।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण ड़ॉ संसार सिंह, सीओ प्रभात कुमार, कोतवाल धनंजय सिंह आदि ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की।