बरेली। पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद इस हद तक बढ़ा कि भाई भाई के खून का प्यासा हो गया। गुस्से में आगबबूला बड़ा भाई रक्तसंबंध की मर्यादा भी भूल गया। मंगलवार की रात छोटे भाई को पहले मारा-पीटा और फिर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पैर में भी गिली मारी जो आर-पार हो गई। हालांकि पुलिस इसे शराब के नशे में मारपीट और हत्या का मामला बता रही है। यह सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा ब्लॉक के जोगीठेरा गांव में हुई।

घटनाक्रम के अनुसार तोताराम और उनके बेटे मंगलवार की रात अपने घर के दरवाजे पर बैठे बातें कर रहे थे। तोतोराम के बेटे राजू ने बताया कि उनके ताऊ बांदूराम और उनके बेटों को लगा कि हम लोग उनकी बुराई कर रहे है। इस पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसके पिता ने इस पर आपत्ति की तो दोनों पक्षों में बहस हो गई। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि बांदूराम और उसके तीनों बेटों- रमेश, श्रीपाल और जोगराज ने एक साथ हमला कर दिया। पहले गोली मारी, फिर चाकूओं से गोद दिया।


तोताराम के परिवार वालों का आरोप है कि मारपीट के बीच ही चारो हमलावरों ने पहले तोताराम को गोली मारी। जब गोली पैर आर-पार हो गई तो तोतोराम पर चाकुओं से ताबडतोड़ प्रहार किए। हाथ-पैरों के अलावा पेट और पीठ पर भी चाकूओं से वार किए। तोतोराम पस्त होकर वहीं गिर पड़े। आनन-फानन में जब परिवार वाले उनको अस्पताल लेकर भागे पर बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। तोतोराम के परिवार वालों ने भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

तोतोराम के परिवार वालोंने बताया कि बीते दिनों खेत को लेकर  तोताराम और उनके बड़े भाई बांदूराम में झगड़ा हुआ था। इसी मामले में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। इसी रंजिश में  मंगलवार की रात तोताराम पर सुनियोजित तरीके से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। दूसरी ओर भोजीपुरा पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों में शराब के नशे में झगड़ा हुआ था।

error: Content is protected !!