आंवला (बरेली)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में जहां विभिन्न कार्यक्रम हुए, वहीं तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।

नगर पालिका परिषद आंवला में चेयरमैन संजीव सक्सेना, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में विधायक धर्मपाल सिंह और तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी पारूल तरार ने ध्वजारोहण किया। पालिका की ओर से कर्मचारी बनाम सभासद टूर्नामेंट भी खेला गया जिसका उपजिलाधिकारी पारूल तरार ने बाउंड्री मारक शुभारंभ किया।

उत्साही युवाओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकली गई। इसका शुभारंभ स्थानीय विद्या मंदिर से हुआ। यह विभिन्न मार्गों से होती हुई सरस्वती शिशु मंदिर पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और डीजे की धुनों पर डांस किया। युवा नेता नरेन्द्र सिंह राजपूत से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर यात्रा की अगुवाई करते हुए कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है और हमारे युवाओं में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है। इसी की एक छोटी सी झांकी हमारे शहर आंवला में इस यात्रा के द्वारा दिखाई दे रही है।

By vandna

error: Content is protected !!