बरेली। “दो ग़ज दूरी-मास्क है जरूरी” अभियान के अंतर्गत राजेन्द्र नगर के बी ब्लॉक में युवाओं को “कोरोना वायरस से बचाव क्यों और कैसे” विषय पर जागरूक करते हुए मास्क का इस्तेमाल करने और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया। दूसरे चरण में एकता नगर के चाचा नेहरू पार्क में लोगों को “मास्क की महत्ता क्यों और कैसे” विषय पर जागरूक कर मास्क बांटे गए।

अभियान का आयोजन ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी एवं मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी परिवार(भारत) की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश सक्सेना एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने लोगों को बताया कि कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात को देखते हुए विश्व की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए दो ग़ज की दूरी और मास्क का इस्तेमाल जरूरी है।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सीएल शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कनिष्क शर्मा, डॉ. सरताज हुसैन, मनीष रस्तोगी,महानगर युवा अध्यक्ष संजीव अवस्थी, महामंत्री मुनीष गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष ज्योति तिवारी, प्रेमा गंगवार, मंजू खंडेलवाल, अंजलि,स्वाति,अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे । संचालन मुकेश तिवारी ने किया। हरजीत कौर ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!