भगत सिंह के बलिदान से प्रेरणा लें हमारी युबा पीढ़ी 1

बरेलीसंकल्प सामाजिक एवं साहित्यक संस्था के तत्वावधान में शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती पर मॉडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में एक समारोह का आयोजन किया गया। सभी ने भगत सिंह की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल गुरमीत सिंह ने भगत सिंह को महान क्रान्तिकारी बताते हुए युवा पीढ़ी से उनके आदर्शों पर चलने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संकल्प संस्था के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि शहीदे आज़म भगत सिंह ने भारत माता को परतन्त्रता की बेडियों से मुक्त कराने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके लिए यह देश और समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा।

समारोह में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ महेन्द्र सिंह बासु, क्षेत्रीय सभासद हरनाम सिंह, पूर्व सभासद तिलक राज दुसेजा, महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता, कार्यक्रम के आयोजक गुरुबिन्दर सिंह, सुभाष कथूरिया, आशा अरोरा और अनुराग खट्टर ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके अरोरा ने किया।

इससे पूर्व योग क्लब की सदस्यों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआष। महिलाओं ने देशभक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। अथितियों का स्वागत डॉ रवि प्रकाश शर्मा, प्रवीन शर्मा, डॉ विवेक मोहन सिंह, महेंद्र पाल राही और अनुराग खट्टर ने किया। संयोजक गुरुबिन्दर सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

समारोह में मुख्य रूप से डॉ एसपी पाण्डेय, बोर्ड सह सचिव एस मिश्रा, अनिल जायसवाल एडवोकेट, धर्म पाल सिंह चौहान, डॉ सुरेश चंद्र रस्तोगी, ओमप्रकाश अरोड़ा, डॉ एसपी सिंह, शमशेर बहादुर सक्सेना, उमेश चंद्र गुप्ता, जोगेन्द्र सिंह, एमएल अधलख्खा, मनजीत सिंह, डीएल अरोड़ा, प्रवेश विरमानी, सुमन गुलाठी, पूर्व प्रधानाचार्य कुलवीर कौर आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!