#Bareilly, श्रवण नक्षत्र, महाशिवरात्रि, शिव बारात, #महादेव,

बरेली@BareillyLive. महाशिवरात्रि के महापर्व पर नाथ नगरी के शिवालय बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। समूचे शहर में डीजे पर लोग शिव के जयकारों और भजनों की धुन पर कांवर लेकर अपने महोदव के जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। प्रातः ब्रह्म मुर्हूत से ही शिवालयों में भक्तों का तांता लग गया था।

अलखनाथ, बाबा त्रिवटी नाथ मन्दिर, मढ़ीनाथ मन्दिर में पौ फटते ही भक्तों की कतार लगने लग गयी थी। इसी तरह तपेश्वर नाथ मन्दिर, धोपेश्वर नाथ मन्दिर एवं पशुपति नाथ मन्दिर के साथ ही कटघर स्थित बाबा चौमुखीनाथ मन्दिर में भी भक्त सुबह से दोपहर तक कतार में लगकर महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं।

शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
अलखनाथ मंदिर में आधी रात से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गईं। त्रिवटीनाथ मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया, जहां तड़के तीन बजे से जलाभिषेक प्रारंभ हो गया। वनखंडीनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, धोपेश्वरनाथ और पशुपतिनाथ मंदिरों में भी रात से ही श्रद्धालु गंगाजल लेकर पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

शिव बारात की भव्य तैयारियां
बुधवार को भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी। इसके स्वागत के लिए प्रमुख तिराहों और चौराहों को फूलों और रोशनी से सजाया गया है।

शहर की अद्भुत सजावट
इस बार महाशिवरात्रि पर नाथ नगरी बरेली धाम को पहली बार इतनी भव्यता से सजाया गया हैः

  • बीडीए ने प्रदर्शनी नगर में शिवमूर्ति स्थापित कर सुंदर लाइटिंग करवाई।
  • रेलवे जंक्शन मार्ग को होटल एसोसिएशन ने रोशन किया।
  • बड़ा बाइपास पर बिल्डर्स एसोसिएशन ने फूलों के पौधे लगाए।
  • गांधी उद्यान मार्ग को आईएमए ने विशेष रूप से सजाया।
  • औद्योगिक व्यापार एवं चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन ने शाहजहांपुर मार्ग और झुमका चौराहे की रौनक बढ़ाई।
  • सेलेक्शन प्वाइंट, डीडीपुरम, धर्मकांटा चौराहा, डेलापीर, बदायूं रोड स्वागत द्वार सहित कई स्थानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया।

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!