बरेली @BareillyLive. पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को आज जिला स्काउट संस्था के तत्वावधान में सर्वोदय स्वतन्त्र स्काउट दल के सदस्यों ने बनखंडी नाथ मंदिर में सेवा की। इस सेवा शिविर का आयोजन काउटर संजय बिसरिया ने किया था।

श्री बिसरिया ने बताया कि पवित्र श्रावण मास में कांवड़ियों एवं भोले के भक्तों को सुगमता से दर्शन हो सकें, इस व्यवस्था में सहयोग हेतु स्काउट शिविर बाबा बनखण्डी नाथ मन्दिर में लगया गया था।

जिला संगठन कमिश्नर गौरव पाठक, कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार शर्मा ने शिविर का जायजा लिया। जिला मुख्यायुक्त डॉ हरिओम मिश्रा, एवं सचिव डॉ. रवि शरण सिंह चौहान ने दल के कार्यों की सराहना की।

error: Content is protected !!