बरेली। शबे बारात के मौके पर राष्ट्रीय गौ सेवा प्रकोष्ठ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्यों ने राष्ट्रीय सह संयोजक मोहम्मद इस्लाम सुल्तानी और जिला संयोजक शावेज रईस के नेतृत्व में परतापुर चौधरी के कब्रिस्तान की साफ-सफाई की और पास में ही गाय के दूध की सबील लगाई। शहीदों के नाम से तुलसी के पौधे बांटे और लोगों से अपील की अपने बुजुर्गों के नाम से पौधे लगाएं। ऐसा करने से बुजुर्गों की रूह को सुकून मिलता है क्योंकि हरा पौधा अल्लाह पाक की तस्वीह करता है और तुमको भी ठंडी हवा मिलती है जो सेहतमंद रखती है।

हाजी वसीक अहमद, मोहम्मद इस्लाम सुल्तानी, शाहवेज रईस, नाजिर हुसैन, नईम खान, मिर्जा तस्लीम बेग और इजहार नूरी ने शबे बारात पर मुसलमानों से अपील की वे रब की बारगाह में सच्ची तौबा करें, अपने गुनाहों की बख्शीश तलब करें और देश में कोरोना जैसी महामारी के खात्मे के लिए दुआ करें। देश में अमन और भाईचारे के लिए दुआ करें।

error: Content is protected !!