BareillyLive. जुमे की नमाज को लेकर बरेली शहर में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर रहा। आज जुमे को नमाजी नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा कर रहे हैं। वहीं मस्जिदों के इमामों ने भी सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर देशभर में प्रदर्शन किये गये हैं। आज जुमे के दिन आशंका थी कि प्रदर्शनकारी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन करेंगे।
हालांकि मौलाना तौकीर ने पहले आज जुमे को प्रदर्शन का ऐलान किया, लेकिन बाद में अनुमति न मिलने पर अब 19 जून यानि रविवार को प्रदर्शन की बात कही है। इसके बावजूद प्रशासन और पुलिस किसी भी अप्रत्याशित घटनाक्रम से निपटने के लिए पूरी तरह मुश्तैद रहा।