बरेली। बरेली पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके 11 अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पास से 13 लाख की नकदी, आभूषण और 5 लग्जरी कारें भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा ठगों के पास से 54 मोबाइल, 75 सिम, 90 पासबुक के साथ बरामद हुईं। 100 चैक बुक और 96 आधार कार्ड भी मिले हैं। गिरफ्तार ठगों से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें हवाला कनेक्शन के बारे में जानकारी एकत्र करने के प्रयास में जुटी हैं।
यह जानकारी एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार की शाम पुलिस लाइन में एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों के साथ साझा की। एसएसपी ने बताया कि इंटेलीजेन्स के इनपुट के बाद एएसपी अभिषेक वर्मा की अगुवाई में मंगलवार की रात बारादरी और इज्जतनगर पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया में दबिश दी। वहां से 16 लोगों को हिरासत में ले लिया। इनमें से आरिफ खां, रफी खां, राशिद खां, जमशेद खां, और वारिश को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बाकी 11 लोगों से पुलिस रात तक पूछताछ करती रही। उनका कनेक्शन मिलने के बाद उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।
एसएसपी शैलेष पाण्डेय ने आरोपियों के पास से पुलिस को मर्सिडीज समेत पांच कारें और एक बाइक, एक स्कूटी, 12 लाख 85 हजार रुपये, तीन लाख रुपये के जेवर, 165 एटीएम कार्ड मिले है। जांच में पता चला है कि पांचों आरोपी पहले भी दिल्ली, राजस्थान, मुरादाबाद से साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुके हैं।
पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं इनका हवाला का पैसा मंगाने में तो हाथ नहीं है। हालांकि रात तक की पूछताछ में इनका हवाला कनेक्शन नहीं निकला था, उन्होंने बताया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…