Bareilly police arrested Five cyber thugs, Bareilly police, बरेली, साइबर ठग गिरफ्तार,

बरेली। बरेली पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके 11 अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पास से 13 लाख की नकदी, आभूषण और 5 लग्जरी कारें भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा ठगों के पास से 54 मोबाइल, 75 सिम, 90 पासबुक के साथ बरामद हुईं। 100 चैक बुक और 96 आधार कार्ड भी मिले हैं। गिरफ्तार ठगों से पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें हवाला कनेक्शन के बारे में जानकारी एकत्र करने के प्रयास में जुटी हैं।

यह जानकारी एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार की शाम पुलिस लाइन में एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों के साथ साझा की। एसएसपी ने बताया कि इंटेलीजेन्स के इनपुट के बाद एएसपी अभिषेक वर्मा की अगुवाई में मंगलवार की रात बारादरी और इज्जतनगर पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया में दबिश दी। वहां से 16 लोगों को हिरासत में ले लिया। इनमें से आरिफ खां, रफी खां, राशिद खां, जमशेद खां, और वारिश को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बाकी 11 लोगों से पुलिस रात तक पूछताछ करती रही। उनका कनेक्शन मिलने के बाद उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।

एसएसपी शैलेष पाण्डेय ने आरोपियों के पास से पुलिस को मर्सिडीज समेत पांच कारें और एक बाइक, एक स्कूटी, 12 लाख 85 हजार रुपये, तीन लाख रुपये के जेवर, 165 एटीएम कार्ड मिले है। जांच में पता चला है कि पांचों आरोपी पहले भी दिल्ली, राजस्थान, मुरादाबाद से साइबर ठगी के मामले में जेल जा चुके हैं।

पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं इनका हवाला का पैसा मंगाने में तो हाथ नहीं है। हालांकि रात तक की पूछताछ में इनका हवाला कनेक्शन नहीं निकला था, उन्होंने बताया।

By vandna

error: Content is protected !!