बरेली। बरेली पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक मोबाइल गैंग को पकड़ लिया। उसके पास से छीने हुए मोबाइल, एक तमंचा व एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल भी बरामद की। पुलिस ने कार्यवाही के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से बरेली के आंवाला नगर में राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटनाएं बढ़ गयी थीं। इसके अलावा आंवला-बरेली मार्ग पर ई-रिक्शा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाने लगा। इसके बाद आंवला से उप्र उद्योग व्यापार मण्डल के प्रांतीय संगठन मंत्री सुनील गुप्ता के नेतृत्व मे व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल कोतवाल सुनील कुमार, सीओ रामप्रकाश और एसएसपी बरेली से मिला। इन लोगों पुलिस अफसरों से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
सुनील गुप्ता का कहना था कि इन घटनाओं से आमजन व व्यापारियों में भय व रोष व्याप्त है। इसके अलावा चना-परमल के थोक व्यापारी के यहां चोरी की घटना से व्यापारियों में भय का वातावरण बनता जा रहा है।
इसके बाद एसएसपी संसार सिंह के निर्देश पर आंवला सीओ रामप्रकाष के नेतृत्व में कोतवाल सुनील कुमार, चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार तथा दरोगा ब्रजपाल सिंह, सतीष मिश्रा, बंटी कुमार, शिवांशु राठी की टीम बनाई गई। इस टीम ने गैंग के लेगों को पकड़ा है।
एसएसपी ने बताया कि जरई थाना चन्दौसी संभल का मूल निवासी तथा विजयी नगला का रहने वाला सचिन उर्फ बल्लू, इसी गांव के कुलदीप, आर्येन्द्र, सर्वेश तथा मो. खेड़ा आंवला का ओमपाल पुत्र मोहन व शांतिनगर का संजीव पुत्र ओमकार शामिल हैं। वहीं व्यापारी नेता सुनील गुप्ता ने पुलिस की इस कार्यवाही पर बधाई दी है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…