बरेली। बरेली पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक मोबाइल गैंग को पकड़ लिया। उसके पास से छीने हुए मोबाइल, एक तमंचा व एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल भी बरामद की। पुलिस ने कार्यवाही के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से बरेली के आंवाला नगर में राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटनाएं बढ़ गयी थीं। इसके अलावा आंवला-बरेली मार्ग पर ई-रिक्शा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाने लगा। इसके बाद आंवला से उप्र उद्योग व्यापार मण्डल के प्रांतीय संगठन मंत्री सुनील गुप्ता के नेतृत्व मे व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल कोतवाल सुनील कुमार, सीओ रामप्रकाश और एसएसपी बरेली से मिला। इन लोगों पुलिस अफसरों से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
सुनील गुप्ता का कहना था कि इन घटनाओं से आमजन व व्यापारियों में भय व रोष व्याप्त है। इसके अलावा चना-परमल के थोक व्यापारी के यहां चोरी की घटना से व्यापारियों में भय का वातावरण बनता जा रहा है।
इसके बाद एसएसपी संसार सिंह के निर्देश पर आंवला सीओ रामप्रकाष के नेतृत्व में कोतवाल सुनील कुमार, चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार तथा दरोगा ब्रजपाल सिंह, सतीष मिश्रा, बंटी कुमार, शिवांशु राठी की टीम बनाई गई। इस टीम ने गैंग के लेगों को पकड़ा है।
एसएसपी ने बताया कि जरई थाना चन्दौसी संभल का मूल निवासी तथा विजयी नगला का रहने वाला सचिन उर्फ बल्लू, इसी गांव के कुलदीप, आर्येन्द्र, सर्वेश तथा मो. खेड़ा आंवला का ओमपाल पुत्र मोहन व शांतिनगर का संजीव पुत्र ओमकार शामिल हैं। वहीं व्यापारी नेता सुनील गुप्ता ने पुलिस की इस कार्यवाही पर बधाई दी है।
Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…
Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…
Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…
Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…
Bareillylive : लेखिका संघ के तत्वाधान में शनिवार को राजेंद्र नगर में काव्य गोष्ठी का…