भमोरा (बरेली)। थाना पुलिस ने उड़न दस्ते के साथ मिलकर मगंलवार सुबह मथुरा से आ रही एक कार की तलाशी लेकर 69 किलो चांदी के आभूषण बरामद किये। ये आभूषण कार में गुप्त रूप से बनाई गई डिग्गी के अन्दर 51 पैकेटों में रखे गये थे। 69 किलो चांदी के आभूषण के साथ करीब 8 लाख की डायमंण्ड रिंग व अन्य सामान भी मिला है। सूचना पर आयकर विभाग के साथ एसपीआरए व सीओ के साथ एसडीएम आंवला ने कार सवार लोगों से पूछताछ की।

मंगलवार सुबह उच्च अधिकारियों को मथुरा से एक कार से भारी मात्रा में चांदी लाये जाने की सूचना मिली। इस पर भमोरा पुलिस ने उड़न दस्ता के मजिस्ट्रेट राजेश कुमार के साथ बदायूॅ की तरफ से आ रही लग्जरी कार यू.पी 25 वी.एक्स 2147 को रोका।

उसमें बैठी सधना अग्रवाल पत्नी राजीव अग्रवाल व चालक सुनील सागर पुत्र होरीलाल सागर और गोरिका अग्रवाल पुत्र वरुण अग्रवाल से पूछताछ की। इस पर इन लोगों ने गाड़ी में कुछ भी ना होने की बात कही।

इस पर जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें गुप्त रूप से बनी डिग्गी दिखायी दी। उसको तोड़कर देखा तो उसमे 51 पैकेटों में भरी चॉदी की पाजेब भरी थीं। इनका वजन 69 किलो 40 ग्रा0 था। इसके बाद पुलिस ने चालक व साधना अग्रवाल को हिरासत में लेकर पुनः गाड़ी की तलाशी ली। तब कार में रखे एक बैग से एक डायमंण्ड िंरंग 11.270 ग्राम कीमत 7 लाख 89 हजार 295 रुपये है, के साथ एक चॉदी का छत्र, 12 चॉदी के सिक्के और चॉदी के विछीया आदि बरामद हुए।

सूचना पर पहुॅचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संसार सिह व आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की। एसपीआरए संसार सिंह ने बताया कि उड़न दस्ता की सूचना पर कार की तलाशी ली गई। जिसमे 69 किलो बजन के पाजे बरामद हुई है। आयकर विभाग के साथ टैक्स विभाग के अधिकारियां को सूचना कर दी गई है। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

error: Content is protected !!