Categories: Bareilly News

बरेली : घरों पर ’बिकाऊ है’ पोस्टर लगाने वाले छह लोगों को पुलिस ने उठाया, चेतावनी देकर छोड़ा

बरेली। बरेली के जोगीनवादा में सांप्रदायिक टकराव की स्थिति के बीच घरों पर ’’बिकाऊ है’’ के पोस्टर लगाने को माहौल गरमाने की साजिश मानते हुए पुलिस एक्शन में आ गयी है। बुधवार को अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे छह लोगों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की गई। बाद में दोबारा ऐसी हरकत करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

बता दें कि रविवार को जोगीनवादा में बवाल के दौरान फायरिंग होने के बाद कांवड़ियों पर लाठीचार्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने कांवड़ियों के रास्ते में धरने पर बैठकर उन्हें रोकने के मामले में दूसरे समुदाय की महिलाओं समेत करीब सौ अज्ञात लोगों पर भी रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे समुदाय के कई लोगों ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए अपने घरों पर ’’बिकाऊ है’’ के पोस्टर लगा दिए थे और क्षेत्र से पलायन का एलान कर दिया था।

बुधवार को आला अधिकारियों के निर्देश पर ऐसे छह लोगों की पहचान करने के बाद उन्हें कस्टडी में ले लिया गया। इन सभी से अलग-अलग लम्बी पूछताछ की गयी। पूछा गया कि किसके कहने पर ये पोस्टर लगाए थे तो उन्होंने आपसी सलाह-मशवरे से ऐसा करने की बात कही। इसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि घरों पर ’’बिकाऊ है’’ लिखने वाले छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।

हटा दिये गये पोस्टर

पुलिस की सख्ती के बाद कई घरों से पोस्टर हटा दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने भी इलाके में लोगों से बातचीत कर ऐसे भड़काऊ काम न करने की अपील की। कहा कि किसी के बहकावे में आकर ऐसा कुछ न करें जिससे कानून व्यवस्था खराब हो।

बता दें, दो बार सांप्रदायिक टकराव के बाद तनाव में जोगीनवादा इलाके में तनाव है। आने वाले रविवार और सोमवार के लिए ऐसे कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। तैयारी ऐसी की जा रही है कि किसी अप्रिय घटना की स्थिति में मिनटों में ही इलाके सील किया जा सके। न कोई बाहर से आ सके और न कोई बाहर जा सके। जोगीनवादा से तीन किमी तक के दायरे में आने-जाने के सभी प्वाइंट पर बैरिकेडिंग कर भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। सभी प्वाइंट पर वीडियोग्राफी का भी इंतजाम किया गया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बुधवार को पुलिस और प्रशासन जोगीनवादा इलाके में सुरक्षा कड़ी करने के लिए बुधवार को सुबह से ही सक्रिय हो गए। इस पूरे इलाके को आउटर और इंटर दो भागों में बांटकर सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरेशशर्मा नगर के साथ जोगीनवादा के तीन किमी के दायरे में सभी रास्तों और गलियों पर बैरिकेड लगाने का काम पूरे दिन चलता रहा। जोगीनवादा में शाह नूरी मस्जिद के आसपास की सभी गलियों में बैरिकेडिंग की गई है ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में पूरे इलाके में किसी को भी आने-जाने से रोका जा सके।

अफसरों के मुताबिक जहां-जहां बैरिकेडिंग की गई है, उन सभी प्वाइंट पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा, साथ ही वीडियोग्राफी का भी इंतजाम होगा ताकि इलाके में होने वाली सारी गतिविधियों का रिकॉर्ड रहे और कोई उपद्रव करने की कोशिश करे तो उसे चिह्नित कर फौरन गिरफ्तार किया जा सके।

कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

जोगीनवादा में भारी तनातनी के माहौल के बीच पुलिस-प्रशासन अब अतिरिक्त सतर्कता से काम ले रहा है। जोगीनवादा में तो कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए ही जा रहे हैं, यहां से नाकाम खुराफाती शहर में कहीं और माहौल खराब न कर दें, इस आशंका से बाकी शहर में भी 30 स्थानों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

अफसरों ने इन स्थानों पर भी बैरिकेडिंग कर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया है जिसके बाद तैयारियां शुरू हो गई हैं। चिह्नित किए गए स्थानों पर 24 घंटे पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। यह भी जोर दिया जा रहा है कि रविवार को कोई विवाद की स्थिति पैदा होने पर दूसरे इलाकों से जोगीनवादा तक लोगों की भीड़ न पहुंच पाए। पुलिस को यह भी आशंका है कि विवाद शुरू होते ही दूसरे इलाकों से लोगों की भारी भीड़ जोगीनवादा पहुंचकर माहौल खराब करने की कोशिश कर सकती है। इसी कारण इन स्थानों पर बैरिकेडिंग कराकर पूरी तरह ब्लॉक रखा जाएगा।

पूरे शहर में 30 स्थानों को अतिसंवेदनशील चिह्नित किया गया है। कोई भी तनावपूर्ण स्थिति पैदा होते ही पूरे इलाके को फौरन ब्लॉक कर दिया जाएगा। इलाके में छतों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है-

— राहुल भाटी, एसपी सिटी।

शाह नूरी मस्जिद के सामने से नहीं निकलेगी कांवड़ यात्रा

अगले रविवार को डीजे के साथ शाह नूरी मस्जिद के सामने से कांवड़ यात्रा निकालने के लिए कांवड़ियों ने पुलिस से अनुमति मांगी थी जो पुलिस ने नहीं दी। अब वहां से कांवड़ यात्रा नहीं निकल सकेगी। इसे लेकर कांवड़ियों में नाराजगी का माहौल है। कांवड़िए लगातार भाजपा नेताओं के संपर्क में भी हैं।

vandna

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

2 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

2 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

3 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

5 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

5 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

6 days ago