बरेली। रविवार को बरेली के पुलिस लाइन स्पोर्ट्स ग्राउण्ड पर पुलिस प्रशासन (Bareilly Police) और आईएमए (IMA) के मध्य एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें पुलिस प्रशासन की टीम ने आईएमए इलेविन को 11 रनों से हरा दिया। विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को स्मृति चिह्न प्रदान किये गये।
आईएम ए के कप्तान डॉक्टर आरके सिंह ने टॉस जीतकर पुलिस टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पुलिस टीम की ओर से निर्धारित बीस ओवर में 149 रन का स्कोर खड़ा किया गया। इसमें गीतेश कपिल ने पचपन रनों की शानदार पारी खेली। एडीजी प्रेम प्रकाश ने 19 और एसपी सिटी अभिनन्दन ने 16 रनों का योगदान किया।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आईएमए इलेविन केवल एक सौ अड़तीस रन ही बना सकी और ग्यारह रनों से यह मुकाबला हार गई। आईएमए की ओर से डा अतुल गंगवार ने 56 रन बनाये। डॉक्टर डॉक्टर आरपी सिंह ने 24 और डॉ. सलिल ने उन्नीस रनों का योगदान किया।
मैच के बाद विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को स्मृति चिह्न प्रदान किये गये। मुख्य अतिथि एडीजी प्रेम प्रकाश ने दोनों टीमों की तारीफ की और भविष्य में इस तरीके की स्पोर्ट्स एक्टिविटी डॉक्टर्स के साथ मिलकर कराने की बात कही। उन्होंने फिट रहने के लिए स्पोर्ट्स के महत्व पर चर्चा की।
मैच के दौरान आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर सत्येन्द्र सिंह, आईएमए के पूर्व सचिव डॉक्टर विमल भारद्वाज समेत अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।