बरेली @BareillyLive । देशभर के साथ ही बरेली में भी आज यानी गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। ईदगाह और शहर की मस्जिदों में शालीनता से ईद की नमाज अदा की गई। बता दें कि बुधवार शाम ईद के चांद का दीदार हुआ और लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। हालांकि ईदगाह में नमाजियों के बीच इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध का मुद्दा छाया रहा।
दरगाह खानकाह.ए.नियाजिया की बीबी गरीब नवाज मस्जिद में सुबह 9ः30 बजे और बाकरगंज स्थित ईदगाह पर 10ः30 बजे नमाज अदा की गई। जिसमें देश में अमन.,एकता और खुशहाली के लिए दुआ की गई। साथ ही लोगों ने गले मिलकर एक.दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
इस जब नमाज खत्म हुई और नमाजी उठने को हुए वैसे ही एक नमाजी दो बच्चों के साथ भीड़ से निकला और अपने हाथ में फिलिस्तीन-इजरायल युद्ध का पोस्टर दिखाने लगा। इस पर एक ओर फोटो था और दूसरी ओर संदेश लिखा था-मोदी जी आप विश्व के शक्तिशाली नेता हैं। युद्ध रोकने के लिए नेतन्याहू से बात करें। जैसे ही इस पोस्टर को पुलिस ने देखा तत्काल उसके पास पहुंच गये। उसके साथ के बच्चों के गले मे भी ऐसा ही पोस्टर लटका था। हालांकि अलर्ट पुलिस बल ने उसे पम्फलेट बांटने से रोक दिया। लेकिन वह चर्चा का विषय बन गया। उसने अपना नाम जफर अली और बरेली के सैलानी का रहने वाला बताया।
ड्रोन से की निगरानी
वहीं ईद उल फितर पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के खास बंदोबस्त किए थे। शहर की सभी मस्जिदों और ईदगाह पर बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया। घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन की मदद से निगरानी की गयी। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों के साथ टीम बनाकर प्रशासन के अफसर भी भ्रमण करते रहे। वहीं ईद के मौके पर शहर में जगह-जगह मेलों का आयोजन किया गया है, जहां बच्चे जमकर खिलौनों और अन्य चीजों की खरीदारी कर रहे हैं।
सिविल डिफेन्स के वार्डन्स भी रहे मुस्तैद
बरेली में ईद के दौरान पुलिस और प्रशासन का सहयोग करते हुए सिविल डिफेन्स के वार्डन भी मौजूद रहे। बाकरगंज ईदगाह, आला हजरत दरगाह से लेकर शहर भर में विभिन्न मस्जिदों में ईद के दौरान नागरिक सुरक्षा के वार्डनों ने नमाजियों की सहूलियत का ख्याल रखा। साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में भी सक्रिय भूमिका निभायी।
इस दौरान चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के साथ ही उप प्रभागीय वार्डन उस्मान नियाज, आईसीओ अनिल शर्मा, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, असर जैदी, विशाल गुप्ता और जहीर खान के साथ दीप्तांशु दीक्षित, प्रगति पाण्डेय,मोहित खण्डेलवाल, सूर्य प्रकाश, अमरदीप रस्तोगी, नीरज शर्मा, हर्षित,ओम प्रकाश दीपांश दीप समेत बड़ी संख्या में वार्डन उपस्थित रहे।