Bareilly News

बरेली: ईद की नमाज में मांगी अमन चैन की दुआ, …ड्रोन से की गई निगरानी- छाया रहा ‘फिलिस्तीन’

बरेली @BareillyLive । देशभर के साथ ही बरेली में भी आज यानी गुरुवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। ईदगाह और शहर की मस्जिदों में शालीनता से ईद की नमाज अदा की गई। बता दें कि बुधवार शाम ईद के चांद का दीदार हुआ और लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। हालांकि ईदगाह में नमाजियों के बीच इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध का मुद्दा छाया रहा।

दरगाह खानकाह.ए.नियाजिया की बीबी गरीब नवाज मस्जिद में सुबह 9ः30 बजे और बाकरगंज स्थित ईदगाह पर 10ः30 बजे नमाज अदा की गई। जिसमें देश में अमन.,एकता और खुशहाली के लिए दुआ की गई। साथ ही लोगों ने गले मिलकर एक.दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

इस जब नमाज खत्म हुई और नमाजी उठने को हुए वैसे ही एक नमाजी दो बच्चों के साथ भीड़ से निकला और अपने हाथ में फिलिस्तीन-इजरायल युद्ध का पोस्टर दिखाने लगा। इस पर एक ओर फोटो था और दूसरी ओर संदेश लिखा था-मोदी जी आप विश्व के शक्तिशाली नेता हैं। युद्ध रोकने के लिए नेतन्याहू से बात करें। जैसे ही इस पोस्टर को पुलिस ने देखा तत्काल उसके पास पहुंच गये। उसके साथ के बच्चों के गले मे भी ऐसा ही पोस्टर लटका था। हालांकि अलर्ट पुलिस बल ने उसे पम्फलेट बांटने से रोक दिया। लेकिन वह चर्चा का विषय बन गया। उसने अपना नाम जफर अली और बरेली के सैलानी का रहने वाला बताया।

ड्रोन से की निगरानी

वहीं ईद उल फितर पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के खास बंदोबस्त किए थे। शहर की सभी मस्जिदों और ईदगाह पर बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया। घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन की मदद से निगरानी की गयी। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों के साथ टीम बनाकर प्रशासन के अफसर भी भ्रमण करते रहे। वहीं ईद के मौके पर शहर में जगह-जगह मेलों का आयोजन किया गया है, जहां बच्चे जमकर खिलौनों और अन्य चीजों की खरीदारी कर रहे हैं।

सिविल डिफेन्स के वार्डन्स भी रहे मुस्तैद

बरेली में ईद के दौरान पुलिस और प्रशासन का सहयोग करते हुए सिविल डिफेन्स के वार्डन भी मौजूद रहे। बाकरगंज ईदगाह, आला हजरत दरगाह से लेकर शहर भर में विभिन्न मस्जिदों में ईद के दौरान नागरिक सुरक्षा के वार्डनों ने नमाजियों की सहूलियत का ख्याल रखा। साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में भी सक्रिय भूमिका निभायी।

इस दौरान चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के साथ ही उप प्रभागीय वार्डन उस्मान नियाज, आईसीओ अनिल शर्मा, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, असर जैदी, विशाल गुप्ता और जहीर खान के साथ दीप्तांशु दीक्षित, प्रगति पाण्डेय,मोहित खण्डेलवाल, सूर्य प्रकाश, अमरदीप रस्तोगी, नीरज शर्मा, हर्षित,ओम प्रकाश दीपांश दीप समेत बड़ी संख्या में वार्डन उपस्थित रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago