bareilly prize money t20 cricket league, बरेली प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेण्ट,टीएमयू , TMU,

बरेली। बरेली प्राइजमनी क्रिकेट लीग का शुभारम्भ शनिवार को यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो गया। मुख्य अतिथि रहे केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेण्ट का उद्घाटन ट्रॉफी का अनावरण करके किया।

इस शकुंतला देवी मेमोरियल टी-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में स्टेडियम आरसीसीआई को टीएमयू मुरादाबाद ने एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर टीएमयू ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम आरसीसी की टीम टीएमयू के गेंदबाजों के सामने बिखर गई और 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
टीएमयू अंडर-19 भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे शिवम शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिये। जवाब में उतरी टीएमयू ने आरसीसी को 2 विकेट गंवाकर ही शानदार जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच टीएमयू के शिवम शर्मा को दिया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. के.एम अरोड़ा, अश्विनी ओबरॉय गुरिंदर सिंह, मनोज अरोड़ा, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. पवन सक्सेना, पंकज सिंह, अजीत सक्सेना, पार्षद गौरव सक्सेना, दीपक सक्सेना, आरके गौड़, रचना, मनोज, सुरेंद्र मिश्रा, गोविंद मिश्रा, राजू खरे, रितेश पाठक, क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार, डॉक्टर सुरेश बाबू मिश्रा, ललित मौर्य, रमेश जैन, ललित अवस्थी, विवेक मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने बताया कि रविवार दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच स्टेडियम आरसीसी व स्पोर्ट्स स्टेडियम के साथ 9 बजे और दूसरा मैच एमएस धोनी एकेडमी व एसआरएमएस के मध्य 12 बजे खेला जाएगा।

By vandna

error: Content is protected !!