बरेली। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर पत्रकार अर्णव गोस्वामी के प्रति बर्बर व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया। सोमवार को डीडी पुरम स्थित शहीद चौक पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई की निंदा की गई।
योगी सेना के मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा ने गोस्वामी की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए उद्धव ठाकरे सरकार की बर्खास्तगी की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष सचिन पाठक, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अंजू गोयल, प्रीति सिंह, सोनी सक्सेना, अंजलि अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल, राहुल गौड़, अजय प्रताप सिंह, शरद उपाध्याय, विशाल रस्तोगी, प्रमोद शर्मा, देवेन्द्र सिंह, सुमित शर्मा, सचिन पटेल आदि मौजूद थे।