Bareilly News

बरेली:प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो से पहले छावनी में तब्दील हुआ राजेंद्र नगर

बरेली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बरेली के राजेंद्र नगर में रोड शो है, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। राजेंद्र नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही वहां आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है। केवल वहां रहने वाले लोग ही अपनी बाइक वगैरह ले जा सकते हैं, अन्य वाहनों पर पूरी तरह से राजेंद्र नगर में रोक लगा दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार को लेकर आज रोड शो कर रहे हैं। वह छत्रपाल को मजबूती दिलाने के लिए बरेली आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर एक सप्ताह से पुलिस तैयारी में जुटी हुई थी, जिसको आज अंतिम रूप दे दिया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने भी क्षेत्र का मुआयना आदि कर लिया है। अब प्रधानमंत्री के आने का इंतजार हो रहा है। प्रधानमंत्री के पास आम आदमी पहुंच से काफी दूर रहेगा। इसके साथ ही रोड शो जहां से गुजरेगा वहां पर पुलिस की टीम को तैनात कर दिया गया है। विशेष निगरानी दल वहां से व्यवस्था का जायजा लेता रहेगा।

प्रधानमंत्री के भव्य रोड शो की तैयारी पूरी, कार्यक्रम जारी

भव्य रोड शो…

26 April 2024 | सायः 04:00 बजे

स्वयंवर बारात घर राजेंद्र नगर – छत्रपति शिवाजी चौराहा शहीद पंकज अरोरा स्तंभ तक।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को रोड शो के लिए कई दिनों से चल रही तैयारियां बृहस्पतिवार को पूरी कर ली गईं। पार्टी की ओर से रोड शो को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की गई है तो पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए हैं। एसपीजी की टीम ने यहां पहले ही डेरा डाल लिया था।

दिल्ली से वह विशेष रथ भी आ गया, जिस पर प्रधानमंत्री सवार होंगे। बृहस्पतिवार को यहां रिहर्सल भी किया गया। रोड शो शाम सवा छह बजे शुरू होगा।

प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा जोर-शोर से तैयारी में जुटी थी। कई दिन से लगातार बैठकें चल रही थीं, साथ ही पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी बांटी जा रही थीं। दिल्ली से विशेष रथ आ चुका है, जिस पर प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे। स्वयंवर बरातघर से शुरू होकर रोड शो शहीद पंकज अरोड़ा चौक तक पहुंचेगा। बृहस्पतिवार को जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री त्रिशूल एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद सड़क के रास्ते स्वयंवर बरातघर के पास पहुंचेंगे जहां से शाम करीब 6.15 बजे रोड शो शुरू होगा और सवा सात बजे तक चलेगा।

कई दिनों से डेरा डाले एसपीजी की निगरानी में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। रोड शो का रूट छावनी की तरह नजर आएगा। बृहस्पतिवार को भी पूरे दिन पेड़ों की छंटाई के साथ बिजली के पोल दुरुस्त किए जाते रहे। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स और एडीएम सिटी सौरभ दुबे समेत कई अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। 

डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि 26 अप्रैल को रोड शो के कारण एयरफोर्स स्टेशन, सिविल एयरपोर्ट की अनुसूचित फ्लाइट को छोड़कर पूरे जिले को नो-फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है। भाजपा के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने बताया कि रोड शो की तैयारी पूरी है। प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago