बरेली। लखीमपुर खीरी में आंदोलनरत किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना और 8 लोगों की मौत की खबर के बाद जिले के किसान संगठन लामबंद होकर सोमवार को मोर्चा खोलने की तैयारी में जुट गये हैं। इस बीच प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच उनके मूवमेंट को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। लेकिन इस अलर्टनेस के बावजूद भाकियू मुखिया राकेश टिकैत बरेली पुलिस की घेराबंदी को धता बताते हुए लखीमपुर मय काफिले के निकलने में सफल हो गये।
बता दें कि भाकियू प्रमुख राकेश टिकैत के आने की सूचना पर रात करीब साढ़े आठ बजे फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर मीरगंज, शाही, शेरगढ़ समेत कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया था। तैयारी थी कि किसानों का काफिला न गुजर सके लेकिन रात करीब 10 बजे राकेश टिकैत टोल प्लाजा की वीआईपी लाइन से बगैर रुके करीब एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ निकल गए। इसका पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि टोल पर अचानक किसान नेताओं के वाहन हूटर बजाते हुए निकले तो पुलिस भी उनको रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। बल्कि एक साइड में खड़े होकर मूकदर्शक बनी रही। इधर, घटना को लेकर विपक्षी सरकार की घेराबंदी में जुटे रहे। किसान नेताओं ने भाजपा को किसान विरोधी बताया। विपक्षी नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सुर में सुर मिलाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। साथ ही कहा कि किसान अन्नदाता है और विपक्ष का एक-एक व्यक्ति किसानों के साथ खड़ा है।