Ranveer Singh and Alia Bhatt in Bareilly: बॉलीवुड फिल्म स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी नई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शनिवार को झुमका नगरी बरेली पहुंचे।
बॉलीवुड फिल्म स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने शहर के झुमका चौराहे पर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। रणवीर और आलिया को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे। भीड़ को देखते हुए झुमका चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात रही।
जीत लिया फैंस का दिल
झुमका चौराहे पर रणवीर और आलिया की एक झलक पाने को फैंस बेताब दिखे।
शाम करीब पांच बजे दोनों फिल्मी कलाकार झुमका चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने विशाल झुमके के नीचे खड़े होकर हाथ उठाकर अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया, फोटोशूट भी कराया। दोनों कलाकारों ने अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया। रणवीर और आलिया झुमका चौराहे पर करीब 20 मिनट तक रुके। इसके बाद होटल रवाना हो गए।
फिल्म मेरा साया के गीत ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में…’, से शहर को देश-दुनिया में प्रसिद्धि मिली है। इसी के चलते बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बड़ा बाईपास पर विशाल झुमका स्थापित किया है। इस जगह का नाम झुमका चौराहा रखा गया है। शनिवार को बरेली पहुंचे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने झुमका चौराहे से अपनी नई फिल्म का प्रमोशन किया।