बरेली। ओरियंटल एरोमेटिक लिमिटेड (कैम्फर फैक्ट्री) में गुरुवार शाम हुए भीषण धमाके से इलाका दहल उठा। इस हादसे में चार से छह लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि फैक्ट्री के अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
कलक्टरबकगंज में रामपुर रोड के पास स्थित ओरियंटल एरोमेटिक फैक्ट्री में यह हादसा सायंकालीन शिफ्ट के दौरान हुआ। सूत्रों ने बताया कि कैटलिस्ट सेक्सन (प्लांट) में सायंकाल करीब साढ़े छह बजे वहां मौजूद कर्मचारियों को एकाएक कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। वे इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियं को दे पाते कि इससे पहले ही रिएक्टर नंबर R1402 में रिसाव शुरू हो गया और तेज धमाके के साथ ही आग की लपटें उठने लगीं। कर्मचारी जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागे पर विस्फोट की वजह से शीशे, तार आदि टूट जाने की वजह से खासी मुश्किल से बाहर निकल पाये। धमाके की वजह से फैक्ट्री परिसर में स्थित अधिकारी आवासों के दरवाजे-खिड़कियां आदि खड़खड़ा गए। विस्फोट इतना तेज था कि उसकी आवाज सीबीगंज के मुख्य बाजार के साथ ही कर्माचारी नगर, सनइयारानी मेवाकुंवर और गोविंदापुर तक सुनाई दी। आग की लपटें देख कर्मचारी नगर के लोग भी दहशत में आ गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अफरा-तफरी के बीच कोई अनहोनी न हो जाए, साथ ही राहत और बचाव कार्य भी चलाया जा सके, इसके मद्देनजर कुछ देर के लिए रामपुर रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया। कुछ दी देर में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब एक घंटे में स्थिति में काबू पा लिया गया।
हादसे में करीब आधा दर्जन कर्मचारियों के घायल होने की खबर है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक सही संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई थी। कुछ कर्मचारियों ने बताया कि जनरल शिफ्ट खत्म हो जाने के बाद फैक्ट्री में काफी कम कर्मचारी थे, अन्यथा जान-माल का ज्यादा नुकसान हो सकता था।