BareillyLive. बरेली के प्रेमनगर इलाके में एचडीएफसी बैंक के सामनेबिरयानी की दुकान पर जमकर बवाल हो गया। इसमें भाजपा नेता को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम ने पहुंचकर दुकान के बाहर अतिक्रमण हटाया था। अतिक्रमण हटाने से नाराज एक समुदाय के लोगों ने भाजपा नेता समेत अन्य लोगों पर हमला कर दिया। इसके बाद आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। एक बाइक में तोड़फोड़ की और सड़क को जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। इन्होंने किसी तरह लोगों को समझाकर शान्त कराया। वहीं घायल भाजपा नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए आरएएफ की टीम को भी तैनात कर दिया गया है।
भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी अंकित भाटिया का कहना है कि प्रेमनगर इलाके में जनकपुरी में बिरयानी की दुकानों पर खुलेआम शराब पिलाई जाती है। उन्होंने इसको लेकर शिकायत भी की थी। इसीलिए अतिक्रमण हटाने नगर निगम की टीम पहुंची थी। उसी दौरान नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों कार्रवाई को लेकर उन पर चाकुओं और तलवार से हमला कर दिया।
वहीं एसएसपी ने बताया कि नगर निगम की टीम द्वारा बिरयानी की दुकानों से अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ था और लोगों ने हमला कर दिया। एसएसपी ने कहा कि पुरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।