बरेली @BareillyLive. भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रविवार को चाहवाई क्षेत्र में भगवा ध्वज राम यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा इलाका राम के जयकारों से गूंज उठा।
भगवा ध्वज यात्रा नगर निगम के पूर्व उप सभापति एवं वार्ड 66 के पार्षद संजय राय के नेतृत्व में निकाली गई। यात्रा कोलवालान, चाहवाई, गुलाबनगर, पंजाबपुरा, मिर्ची टोला, जकाती , बजरिया पूरनमल आदि इलाकों में भ्रमण करती हुई प्रारंभ स्थान पर ही आकर संपन्न हुई. यात्रा के दौरान मनोज चौधरी अक्कू, मनोज कातिब, आकाश सक्सेना, पं. चुन्नू महाराज, विनीत सक्सेना, कमल, शिवम, बिंदु राय, अनमोल, शिवम गौड़, नीरज ,शोभा, राधिका, अंश, अशोक, राजीव, हनी, राजीव अग्रवाल, अमन गोयल, आदि रामसेवक मौजूद थे l
इसके अलावा भगवान श्रीराम मंदिर अयोध्या के उद्घाटन एवं श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए केशव नगर, बरेली की चाहबाई बस्ती के अंतर्गत रामभक्तों ने 10 से 13जनवरी तक प्रातःकाल 5ः30 से 7 बजे तक प्रभात फेरी निकाली। आज प्रभु राम मंदिर पूजित अक्षत वितरण किया। इसमें दीपक एवं विश्व हिन्दु परिषद के महानगर संगठन मंत्री मनीष जादौन की अगुवाई में जनजागरण किया। इसमें अलंकृत सक्सेना(अम्बर), मुकेश जौहरी, कृष्णमोहन सक्सेना, राजीव जौहरी (सोनू), वंशज भारद्वाज, डॉ ज्ञानदेव का विशेषा योगदान रहा। साथ ही पूनम सक्सेना, सुरक्षा सक्सेना, प्रतीक्षा, पूनम, अंजू एवं अंश, वंश, कु अक्षारिका, माही एवं मनीष पाठक ने घर-घर गाजे- बाजे के साथ अक्षत पहुचाने का कार्य किया।