@BareillyLive, BareillyLive ,

वार्ड 66 से संजय राय पांचवीं और वार्ड 25 की चित्रा मिश्रा तीसरी बार बनीं पार्षद

बरेली @BareillyLive. तमाम राजनीतिक उठापटक और बेहद कम मतदान के बावजूद उमेश गौतम ने एक बार फिर जीत का डंका बजा दिया। डॉ. उमेश गौतम ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा समर्थित उम्मीदवार डॉ. आईएस तोमर को रिकार्ड 56 हजार से भी ज्यादा मतों से हराकर पुनः मेयर की कुर्सी पर कब्जा जमाया। उमेश गौतम की जीत के साथ ही बरेली ट्रिपल इंजन की सरकार बन गयी।

29 राउंड की मतगणना के बाद बरेली में महापौर पद के लिए भाजपा के डॉक्टर उमेश गौतम को 1,67,271 वोट मिले। दूसरे नम्बर पर रहे सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ आईएस तोमर को 1,10,943 वोट ही मिल सके। तीसरे नम्बर पर कांग्रेस के डॉ केबी त्रिपाठी रहे। उन्हें 26,975 वोट मिले। 16862 वोटों के साथ बसपा के यूसुफ खान चौथे नम्बर पर रहे।

इसी तरह 80 में से 51 पार्षद पदों पर भी भाजपा प्रत्याशियों ने ही जीत हासिल की है। पार्षद पदों पर जीतने वाले प्रत्याशी सीधे जुलूस की शक्ल में वाहनों से अपने वार्डों में पहुंचे और मतदाताओं का आभार जताया। वार्ड 66 से भाजपा प्रत्याशी संजय राय ने लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की। उन्होंने निर्दलीय गौरव सक्सेना को 883 मतों से हराया। सपा प्रत्याशी डॉ आलोक सेठ को कुल 490 मत पड़े। जीत के बाद सीधे इलाके में पहुंचे संजय को लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया। बाद में संजय राय सीधे मतदाताओं का आभार जताने निकल पड़े। उनके साथ भाजपा नेता मनोज कातिब, अक्कू चौधरी, संजीव सक्सेना, बब्बल सक्सेना, संजय सक्सेना, लालू, विनीत सक्सेना, सुगोद सिन्हा, राजीव सक्सेना, संजय सिन्हा आदि मौजूद रहे।

इसी तरह वार्ड 25 से भाजपा प्रत्याशी चित्रा मिश्रा लगातार तीसरी बार पार्षद बनीं है। पहली बार वह वार्ड 14 मढ़ीनाथ से फिर वार्ड 5 और तीसरी बार फिर मढ़ीनाथ (पहले वार्ड 14 अब 25) से जीतकर नगर निगम पहुंचीं हैं। उन्होंने भाजपा के बागी रहे बंटू यादव की निर्दलीय प्रत्याशी पत्नी को हराकर जीत हासिल की। जीत के बाद क्षेत्र में पहुंचते ही उनके समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया। वह कार्यालय पहुंचीं और वहां से सीधे बाबा मढ़ीनाथ मंदिर पहुंचकर उन्होंने ईश्वर का आभार जताया। वहां से जगह-जगह जनता का आभार व्यक्त करती हुईं वापस कार्यालय पहुंचीं।

दोपहर बाद वार्ड 42 से निर्वाचित पार्षद पद के प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला और समर्थकों के साथ इलाके में जाकर मतदाताओं का आभार जताया। इसी तरह पूरे शहर के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जीतकर लौटे तो उनके समर्थकों ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया। आप भी देखिए विजयी पार्षद प्रत्याशियों की सूची।

कौन किस वार्ड से जीता

गरिमाअग्रवाल-कमांडो-वार्ड-02

error: Content is protected !!