Bareilly News

बरेलीः शाह सकलैन मियां सुपुर्द-ए-खाक, नमाज ए जनाजा में उमड़ा मुरीदों का सैलाब

शाह सकलैन मियां 54 साल देश विदेश के लाखों लोगों को किया मुरीद

बरेली @BareillyLive. बरेली की दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन सकलैन मियां को आज सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। सकलैन मियां का निधन शुक्रवार को हो गया था। आज रविवार को उनके जनाजे की नमाज इस्लामिया मैदान में अदा की गयी। सुबह उनकी अंतिम यात्रा में उनके पार्थिव शरीर को एक वाहन के जरिये दरगाह शाह शराफत मियां से इस्लामिया मैदान लाया गया। इस दौरान उनके मुरीदों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग रास्ते भर उनकी अंतिम यात्रा में पैदल चलते रहे।

नमाज-ए-जनाजा
मियां हुजूर के जनाजे का आखिरी दीदार कर घरों की छतों पर खड़ी महिलाएं रोने लगीं। रास्ते भर हर कोई गमगीन नजर आया। इस बीच सकलैन मियां का पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले ही इस्लामिया मैदान पूरा भर चुका था। सुबह करीब 10ः45 बजे जनाजे की नमाज सकलैन मियां के जानशीन अलहाज गाजी सकलैनी ने अदा कराई।

आस्ताने में पीरो मुर्शिद सकलैन मियां सुपुर्द-ए-खाक
इस्लामिया मैदान भरा होने के कारण नवल्टी चौराहा, नौमहला, राजकीय इंटर कॉलेज, जिला पंचायत रोड, कुतुबखाना तक लोग कतार बनाकर खड़े हो गए और नमाज अदा की। इसके बाद जनाजे को वापस आस्ताने लाया गया। आस्ताने के अंदर शराफत मियां की मजार के ठीक बराबर में पीरो मुर्शिद सकलैन मियां को सुपुर्दे खाक किया गया।

अंतिम दर्शन को दूर-दूर से पहुंचे मुरीद
बताते चलें कि दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन सकलैन मियां की शुक्रवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सकलैन मियां के इंतकाल की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में मुरीद उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे।

https://fb.watch/nQ_fEhRSBy/

अजीम शख्सियत थे शाह सकलैन मियां
नक्शबंदिया सिलसिले के बुजुर्ग शाह सकलैन मियां की शख्सियत क्या थी इसका अंदाजा उनके साथ चलने वाले मुरीदों के सैलाब को देखकर लगाया जा सकता था। हर कोई मियां हुजूर का आखिरी दीदार करना चाहता था। उनके जीवन के दौरान भी मुरीदों की नजर उनकी नूरानी चेहरे से नहीं हटती थीं। अदब और एहतराम का आलम यह था कि सकलैन मियां के मुरीद उन्हें मियां हुजूर कहकर पुकारते थे।

मौलाना मुफ्ती फहीम सकलैनी अजहरी की लिखी किताब तजकिरा-ए-मशाइखे कादिरिया मुजद्दिदिया शाफतिया के मुताबिक मियां नक्शबंदिया सिलसिले के ही बुजुर्ग शाह बशीर मियां मोहल्ला गुलाबनगर में रहते थे। उन्होंने मियां हुजूर के दादा शाह शराफत अली मियां को बुलाया और अपने सिर पर बंधी दस्तार उतारकर उनकी तरफ बढ़ाई और कहा आपके घर पोता होने वाला है। घर जाएं और इस दस्तार का कुर्ता बनवाकर पोते को पहनाएं, जिसके बाद वह बरेली से ककराला पहुंचे। 13 मार्च 1947 को सकलैन मियां का जन्म हुआ। उनकी मां हज्जन सिद्दीका खातून ने इस्लामी और रूहानी माहौल में सकलैन मियां का पालन-पोषण किया। प्रारम्भिक शिक्षा उन्होंने अपने पिता सूफी शाह शुजाअत अली मियां से हासिल की। चार साल की उम्र में शराफत मियां सकलैन मियां को ककराला से बरेली ले आए।

वर्ष 1964 में शराफत मियां ने सकलैन मियां को खिलाफत से नवाजा। 1969 में शराफत मियां के विसाल के बाद 22 साल की कम उम्र में दरगाह शाह शराफतिया के सज्जादानशीन बने। तबसे लेकर अब तक 54 साल तक सकलैन मियां ने नक्शबंदिया सिलसिले की रवायतों को न सिर्फ आगे बढ़ाया बल्कि खिदमत-ए-खल्क को अंजाम देते रहे। उनके एक बेटे गाजी मियां हैं।

अमीर-गरीब में नहीं करते थे भेद
सकलैन मियां गरीब अमीर से बिना भेद-भाव के आस्ताने पर मिलते थे। उन्होंने तमाम गरीब लड़कियों की शादी करायी। उनकी सरपरस्ती में कई दर्जन संस्थान, मदरसे चल रहे थे। हजरत शाह सकलैन एकेडमी के अलावा कई तंजीमें समाज और कौम के लिए नेक काम कर रही हैं।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago